सारंगढ़: गोमर्डा अभ्यारण्य मे विचरण करते हुए सालर परीक्षेत्र पहुंचे 25 हाथियों का दल…. गांव के तालाब के पास हाथियो को पानी पीते देख ग्रामीणों मे दहशत…. !

IMG-20230615-WA0017.jpg

सारंगढ़। एक दिन पहले बिलाईगढ़ परिक्षेत्र से सारंगढ़ की सीमा में घुसे 25 से अधिक हाथी अब गोमर्डा अभ्यारण्य मे विचरण करते हुए सालर परीक्षेत्र पहुंच गये है। देर रात 9 बजे बैगीनडीह पंचायत के भीमखोलिया गांव के तालाब के पास हाथियो का दल पहुंचा है। वही सालर परिक्षेत्र के 50 से अधिक गांव मे हाथियो की सुरक्षा के लिये विद्युत लाईन काट दिया गया है। देररात को अचानकपाली के जंगल से होकर नेशनल हाईवे पार करके खम्हारपाली के जंगल की ओर हाथियो के जाने की संभावना वन विभाग के अधिकारी व्यक्त कर रहे है।

सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य उड़ीसा के रास्ते से आ रहे जंगली हाथियो का कारीडोर बन गया है। पिछले 10 सालो मे 6 बार उड़ीसा के हाथी इस रास्ते से आवागमन कर रहे हे। बताया जा रहा है कि हाथी जिस रास्ते से एक बार चलता है उसको कभी नही भूलता है। इस कारण से गोमर्डा अभ्यारण्य इनके लिये सुरक्षित कारीडोर बन गया है। किन्तु इस बाद हाथी इस रास्ते से आया नही है किन्तु इस रास्ते से वापस जाना चाह रहे है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के रास्ते से उड़ीसा के जंगल से हाथियो का एक दल सारंगढ़ बिलाईगढ़ क जंगलो मे चार दिन पहल आया है। बताया जा रहा है कि इसमे लगभग 25 से अधिक हाथी शामिल है तथा 9 हाथी के शावक है जिसके कारण से यह काफी खतरनाक दल है। अपने नन्हे शावको को सुरक्षा देने के लिये हाथी कही पर भी उत्पात . मचा सकते है। किन्तु राहत की बात यह है कि सारंगढ़ के चंदली सुंबरगुड़ा के क्षेत्र से गोमर्डा अभ्यारण्य के अंदर दाखिल होने वाले हाथी के दल अभ्यारण्य के अंदर विचरण करते हुए नेशनल हाईवे रायगढ़ सारंगढ़ सरायपाली की सीमावर्ती गांव बेगीनडीह पंचायत के आश्रित गांव भीमखोलिया पहुंच गये है। जानकारों की माने तो रात को 9 बजे भीमखोलिया गांव के तालाब मे इन हाथियो को पानी पीते हुए देखा गया है। वही इनका पीछा करते हुए बन विभाग की टीम भी लगातार इनक मूव्रमेंट पर नजर रखी हुई है। बताया जा रहा है कि हाथियो के इस दल के अभ्यारण्य से सटे गांव के किनारे से अचानकपाली होकर नेशनल हाईवे रोड़ को क्रास करते हुए खम्हारपाली जंगल की ओर निकलने की संभावना जताया जा रहा है। कनकबीरा रामटेक जंगलों के आसपास ये हाथी विचरण कर सकते है। बताया जा रहा है कि पहले भी हाथी इसी रास्ते से आये थे तथा इसी रास्ते से वापस गये थे। बताया जा रहा है कि गोमर्डा अभ्यारण्य सीमा के अंदर स्थित 26 गांव तथा सीमावर्ती गांव मे एतिहातन बिजली आपूर्ति काट दिया गया हे। वन विभाग इस मामल मे काफी संवेदनशील बना हुआ है और करेंट से हाथी की मोत का कोई भी हादसा गोमर्डा अभ्यारण्य में नही होने देना चाह रहा है। बताया जा रहा कि हाथियो के इस दल के नेशनल हाईवे पार कर बरमकेला अंचल के जंगल पहुंचने की संभावना जताया जा रहा है।

Recent Posts