गोठान ग्राम गोडममें जनप्रतिनिधियों का भ्रमण सह कार्यरत समूह की महिलाओं का सम्मान…. गौठान में रीपा के माध्यम से महिला समूह को मिला रोजगार सुधर रही आर्थिक स्थिति…

Screenshot_20230525_115604_GBWhatsApp.jpg

सारंगढ़: गोडम ग्राम में दिनांक 22/05/23 को जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें इनके द्वारा गोठान में कार्यरत समूह एवं गोठान समिति के सदस्यों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही इनके द्वारा गोधान न्याय योजना और रीपा के संबंध में चर्चा किया गया,चर्चा में महिला समूह एवं गोठान समिति के सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर की गई और शासन को धन्यवाद दिया कि उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
हुनर के होते हुए भी पैसों के अभाव में ग्रामीण स्तर पे उधोग स्थापित नही कर पा रहे है रीपा योजना अब रीपा गोडम में कई उधोग स्थापित हो रहे है। और साथ ही साथ स्थापित होने वाले उधोगो में अन्य ग्रामीण युवकों ओर बेरोजगारो को भी कार्य करने का अवसर मिल रहा है। जिसके गोठान में कार्यरत समूह और सदस्यों के अतिरिक्त पूरे गांव का एवं आस पास के ग्राम का भी विकास हो रहा है।

Recent Posts