जिला फेडरेशन पहुंचा विधायक द्वार, मुख्यमंत्री से मांगे पूरी कराने लगाया गुहार जारी है कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ का ज्ञापन अभियान….

IMG-20230525-WA0020.jpg

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर “आश्वासन नही समाधान आंदोलन” अंतर्गत अपनी 4 सूत्रीय लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने की गुहार लगाने जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल 25 मई को माननीय प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ के द्वार पहुंचा और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि, प्रांतीय निर्देश पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ द्वारा लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने का कार्य जारी है। लिपिक सहित सभी संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने, पिंगुआ समिति की रिपोर्ट पेश कर उसकी अनुशंसा को लागू करवाने, 9% लंबित महंगाई भत्ता ,सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान लागू करने ,पुराना बस स्टैंड पंडरी को धरना स्थल घोषित करने की मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने ज्ञापन कार्यक्रम के माध्यम से लगातार मौजूदा सरकार की उदासीनता पर सवाल खड़े करते हुए पूरे प्रदेश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को शीघ्र पूरे करने की गुहार लगा रहा है ।माननीय प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने फेडरेशन की 4 सूत्री मांगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांगो को शीघ्र पूरा करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री से आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुरोध किया. जिस पर विधायक रायगढ़ ने कहा कि वे निश्चित तौर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की उक्त मांगों को पूरा कराने हेतु प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अनुरोध करेंगे। विधायक रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते समय फेडरेशन रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह सहसंयोजक गोविंद परधान प्रवक्ता आशीष रंगारी ,कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी ( महिला प्रकोष्ठ छ.ग .लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ) विनोद षड़ंगी सचिव छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ,वेद प्रकाश अजगले महामंत्री ओमप्रकाश डनसेना सचिव छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, अवधेश कुमार पटेल प्रांतीय महामंत्री बाबूलाल साहू छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ भुनेश्वर पटेल कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया घनश्याम सिंह पटेल छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक संघ ,जे एल सिदार छत्तीसगढ़ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संघ, बुंदेल सिंह सिदार ,कमल सारथी सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी गण व सदस्यों की मौजूदगी रही. संवेदनशील विधायक माननीय प्रकाश नायक जी द्वारा कार्यवाही करते हुए अपनी अनुशंसा सहित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया. रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक के त्वरित कार्यवाही पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा उन्हें साधुवाद दिया गया. उक्त जानकारी आशीष रंगारी प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा दी गई.

Recent Posts