निःशुल्क: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे 26 मई शुक्रवार को निःशुल्क किडनी मूत्र रोग एवं पथरी का ऑपरेशन शिविर, तत्काल करें पंजीयन…… छत्तीसगढ़ के प्रख्यात यूरो सर्जन डॉक्टर योगेश बरपात्रे देंगे सेवा…

IMG-20230523-WA0032.jpg

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा दिनांक 26/05/2023 दिन शुक्रवार को निःशुल्क किडनी मूत्र रोग एवं पथरी का ऑपरेशन शिविर रखा गया है , जिसके तहत विभिन्न प्रकार की जाँच जैसे –

-एक्स – रे जांच में 50% की छूट
-सी. टी. स्कैन में 50% की छूट
-खून जाँच पूरी तरह निःशुल्क रहेगा*

दिनांक 25 मई को भर्ती होने वाले मरीज का ओ.पी.डी. भी पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात यूरो सर्जन डॉक्टर योगेश बरपात्रे लोटस हॉस्पिटल रायपुर से देंगे अपनी सेवाएं –

मूत्र रोग एवं पथरी के लक्षण – मूत्राशय के उपर क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द होना ,बार -बार पेशाब का आना ,पेशाब करते समय दर्द होना ,पेशाब रुक रुक कर आना , पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना पेशाब में झाग या खून दिखाई देना ,प्रोस्टेट का बढ़ जाना इत्यादि समस्त बिमारियों का आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड से निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा साथ ही रहने, खाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी |

ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 24//05/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती होंवें |

नोट – अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है |

यह सुविधा केवल आपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों के लिए रहेगा

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें –

*8120285862*
*8103883438*
*7773086100*

Recent Posts