सारंगढ़: बायोडीजल के गोरखधंधे पर खाद्य विभाग की दबिश, 22 लाख 90 हज़ार का बायोडीजल जब्त…

IMG-20230523-WA0013.jpg

सारंगढ़: अंचल में लम्बे समय से अवैध रूप से खपाए जा रहे बायोडीजल की गोरख धंधे पर खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए 39 हजार लीटर बॉयोडीजल के साथ टैंकर जब्त किया है। तेल की कीमत 22 लाख 90 हजार रुपए बताई गई है। अनुविभाग के क्रशर उद्योगों में बायो डीजल का अवैध कारोबार बहुत समय से किया जाता रहा है लेकिन कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद हैं, बिना किसी भय के सारंगढ़ बरमकेला अंचल में खपाया जा रहा है।

राजनैतिक संरक्षण की वजह से अधिकारी भी कार्रवाई करने से अब तक बचते रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश मिलने के बाद हरकत में आए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की। जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने फूड इंस्पेक्टर विद्यानंद पटेल को सूचना के आधार पर गुड़ेली भेजा। जहां धर्मेंद्र पटेल के ढाबा के पास टैंकर को रोककर चालक से परिवहन की जा रही ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में जानकारी ली।

कार्रवाई कर रहे हैं –

“अवैध बायो डीजल परिवहन की सूचना मिली थी जिसकी जांच के लिए खाद्य निरीक्षक को भेजा गया था जहां टैंकर में 39 हजार लीटर अवैध बायो डीजल जब्त की किया गया है। कीमत 22 लाख 90 हजार रुपए है। प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।” चित्रकांत ध्रुव, जिला खाद्य अधिकारी

Recent Posts