सारंगढ़: राजयसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के काफिले का एक फॉलो वाहन रोड से नीचे उतरा… दानसरा और मानिकपुर के मध्य की घटना….

IMG-20220422-WA0009.jpg

रायगढ़। राजयसभा सांसद फूलोदेवी नेताम शुक्रवार को सारंगढ़ दौरे मे थी। श्रीमती नेताम का सारंगढ़ मे जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ परन्तु राजयसभा सांसद के काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन सड़क से नीचे उतर गया। घटना में किसी के गंभीर चोट नहीं आई। हादसे से एक-दो लोगों को ही चोट आई जिनका इलाज रेस्ट हाउस में कराने के बाद रायगढ़ रवाना हो गए। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेता सराईपाली की ओर से आ रही थीं। सारंगढ़ के पहले दानसरा के पास मानिकपुर में उनके काफिले का एक फॉलो वाहन रोड से नीचे उतर गया। दरअसल मोड़ के पास तेज रफ्तार गाड़ी को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका। गाड़ी रोड से नीचे उतरने के बाद रुक गई इसलिए किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि एक-दो लोगों को मामूली चोट आने के कारण रेस्ट हाउस में ही इलाज करवाया गया।

Recent Posts