आपके बच्चे की बेहतर केयर के लिए प्रतिबद्ध अग्रवाल मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम.. 21 मई रविवार को वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ साँवर अग्रवाल रहेंगे उपस्थित….

IMG-20230520-WA0026.jpg

बसना: सर्वसुविधायुक्त अग्रवाल नर्सिंग होम एवं सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बसना अपने मरीजों के बेहतर इलाज हेतु संकल्पित है। कम दाम मे उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करने के कारण ना सिर्फ महासमुंद जिला अपितु सारंगढ़ बिलाईगढ़ सहित रायगढ़ जिले से भी मरीज अग्रवाल नर्सिंग होम गई की ओर रुख़ कर बेहतर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर रहे हैँ।21 मई रविवार को वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साँवर अग्रवाल रहेंगे उपस्थित –छोटे बच्‍चे अधिक नाजुक होते हैं, इसलिए वे बड़ों की अपेक्षा अधिक बीमार पड़ते हैं। इसलिए उन्‍हें स्पेशल केयर, देखरेख और चिकित्सक की आवश्यकता पड़ती है। इन बच्‍चों के उचित इलाज और देखभाल करने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर साँवर अग्रवाल 21 मई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उपस्थित रहेंगे। जो बच्चों से संबंधित सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन हेतु विशेषज्ञ हैँ। विदित हो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे नवजात शिशु एवं बच्चों का icu के साथसम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।

Recent Posts