पर्वतारोही याशी जैन ने एवरेस्ट फतह कर छग का बढ़ाया मान…जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने दी बधाई…याशी ने छत्तीसगढ़ के साथ जिले को किया गौरवान्वित – गोल्डी नायक

रायगढ़/ रायगढ़ जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने रायगढ़ की बेटी याशी जैन को एवरेस्ट फतह करने पर शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है। याशी जैन ने पूरे देश मे छत्तीसगढ़ प्रदेश और कला संस्कृति की नगरी रायगढ़ का नाम, मान और सम्मान बढ़ाया है। रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य थीं और रायगढ़ की बिटिया पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया है। याशी जैन ने बुधवार सुबह 5:45 बजे भारतीय समयानुसार एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा और जैन ध्वज फहराया। 45 दिनों तक उक्त चला। अभियान पर जाने से पहले पर्वतारोही याशी जैन कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन एवं परिवार जन के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात की थी। सीएम ने याशी को सहायता राशि ₹500000 नगद एवं माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देकर याशी को विदा किया था और उनकी इस हासिल कामयाबी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ एवं जिला कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ की ओर से गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ रायगढ़ ने गर्व महसूस करते हुए सुश्री याशी जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

