आदतन गुंडा बदमाश फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान को किया गया जिला बदर…1 वर्ष तक कोरबा एवं सरहदी जिलों से रहना होगा दूर…अपराधिक जीवन छोड़कर सामान्य जीवन जीने हेतु समझाइश देने के बाद भी सुधार नहीं होने पर हुई कार्यवाही…पुलिस अधीक्षक कोरबा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर कोरबा ने जारी किया आदेश…अन्य कई गुंडों के जिला बदर की चल रही है कार्यवाही…
आदतन गुंडा बदमाश एवं अभ्यासिक अपराधी फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान पिता कमरुद्दीन खान उम्र 38 साल साकीन नया बस स्टैंड कटघोरा को 1 वर्ष के लिए जिला कोरबा से जिला बदर कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक कोरबा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर कोरबा द्वारा आदेश जारी किया है ।
गौरतलब है कि आदतन बदमाश फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है, जिसके विरुद्ध चक्का जाम , अवैध वसूली ,मारपीट, जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं । पुलिस द्वारा गुंडा बदमाश फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान को अपराधिक जीवन छोड़कर सामान्य जीवन जीने हेतु कई बार समझाइश देकर आचरण में सुधार करने का अवसर दिया गया,सुधार परिलक्षित न होने पर प्रतिबंधक एवम सुधारात्मक कार्यवाही किया गया, किंतु गुंडा बदमाश फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान के आदतों में सुधार न होने पर अंततः उसे कोरबा जिले से जिला बदर कर दिया गया है ।
कलेक्टर कोरबा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गुंडा बदमाश फरीमुदद्दीन उर्फ फरीद खान को 1 वर्ष की कालावधि तक जिला कोरबा एवं कोरबा के सरहदी जिले रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर,गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया एवम सूरजपुर जिले के सीमाओं के बाहर रहना होगा ।
पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने कहा है कि शांति व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है , वहीं अपराधिक जीवन छोड़कर सामान्य जीवन जीने के इच्छुक बदमाशों चरित्र में सुधार करने का पर्याप्त अवसर दिया गया है, इसके बावजूद भी जिन बदमाशों के अपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं हो रहा है, ऐसे बदमाशों को जिले कोरबा से बाहर जाना होगा, इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
एक तरफ जहांआदतों में सुधार नहीं करने वाले गुंडे बदमाशों को जिला बदर किया जा रहा है, वहीं नए बदमाशों को गुंडा लिस्ट में शामिल किया जा रहा है !!
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
