रायगढ़: सर्वे को लेकर नायब तहसीलदार से नाराज ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…. नायब तहसीलदार को हटाने की मांग पर शुक्रवार को दिनभर धरना देकर की आर्थिक नाकेबंदी….

तमनार के हुकराडीपा चौक पर ग्रामीणों ने अपनी पुरानी मांगों पर सुनवार्ड नहीं होने और तमनार के नायब तहसीलदार को हटाने की मांग पर शुक्रवार को दिनभर धरना देकर आर्थिक नाकेबंदी की। यात्री बस, कार और निजी वाहनों चलते रहे, लेकिन खदान क्षेत्र से उद्योगों तक परिवहन करने वाले सारे भारे वाहन रोक दिए गए।
धरमजयगढ़ एसडीओपी, घरघोड़ा और तमनार के राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन शाम तक आंदोलनकारी धरने पर बैठे रहे। फरवरी के आखिर में गारो और आसपास के ग्रामीणों ने रायगढ़ तक पदयात्रा की थी। ग्रामीण ने प्रशासन को मांग पत्र सौंपा था।
इसमें सड़क बनवाने, ओवरलोड परिवहन पर रोक लगाने समेत अन्य मांग की थी। गारे पेलमा सेक्टर 1 कोल ब्लाक 2010 में एसर्डसीएल को दिया गया। अब यह एक निजी कंपनी को दिया जा रहा है। इससे प्रभावित लगभग एक दर्जन गांव ने इसका विरोध करते हुए कोयला सत्याग्रह चलाया था। गारे, पेलमा और प्रभावित गांव के लोगों ने सामाजिक संगठनों के साथ पदयात्रा की थी। उस समय आश्वासन के बाद मान गए थे। लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर एक बाद फिर शुक्रवार को आंदोलन किया।
भारी वाहन से सड़क व खेतों को नुकसान ग्रामीणों की मांगों में तमनार से मिलूपारा तक सड़क निर्माण भी शामिल है। वे ओवरलोड परिवहन का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि 20 चक्का वाहन अधिक लोड लेकर चलते हैं। एक्सेल उठाकर परिवहन करने से सड़क बार बार खराब हो रही है। साथ ही उद्योग से निकलने वाली फ्लाई एःश खेतों, जलस्रोतों के नजदीक डाली जा रही है। इससे प्रदूषण हो रहा है, फसल खराब हो रही है।
सर्वे को लेकर नायब तहसीलदार से हैं नाराज
पिछले दिनों तमनार नायब तहसीलदार अनुज पटेल द्वारा कुछ गांवों में सर्वे शुरू किया गया था। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया और अनुज समेत राजस्व कर्मचारियों को गांव से लौटना पड़ा था। ग्रामीण एसईसीएल द्वारा चलाई जा रही खदान निजी कंपनी को दिए जाने का विरोध कर रहे थे। उसी प्रभावित इलाके में सर्वे हुआ तो ग्रामीण भड़क गए। इसकी शिकायत तहसीलदार लीलाधर चंद्रा से की गई तो उन्होंने सर्वे का आदेश नहीं देने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार पर कंपनी से मिले होने का आरोप लगाया और तब से उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

