विधायक उत्तरी जांगड़े हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में पहुंचकर की पूजा अर्चना… स्वयं के हाथों से बांटी प्रसाद एवं सारंगढ़ की जनता हेतु की प्रार्थना…

IMG-20230407-WA0013.jpg

सारंगढ़। आज पवन पुत्र हनुमान जी की जन्मोत्सव के अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े सर्वप्रथम सारंगढ़ नया हटरी बजार स्थित हनुमान मंदिर, फुल झरिया पारा, माधोपाली, कोतरी,पुराना हटरी,गढ़ चौक स्थित सिद्ध शक्तिपीठ हनुमान मंदिर एवं आजाद चौक में विराजे संकट मोचक की पूजा अर्चना कर भंडारा में शामिल हुई एवं प्रसाद वितरण कर पुण्य के भागी बने। उल्लेखनीय हो कि प्रति वर्ष को भांति इस वर्ष भी पवन पुत्र,संकटमोचक,वीर बजरंगी के जयंती के अवसर पर पूरे नगर सहित आसपास में जयंती की धूम रही और संकटमोचक के भक्त जनों ने पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी ओर चारों ओर भक्ति मय माहौल रहा इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने पतन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना कर समस्त नगर एवं पूरे विधानवासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार नगरवासी और भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Recent Posts