रायगढ़: राईस मिल में धान कुटाई के लिए गई एक महिला का बाल और अचानक फसने से हुई दर्दनाक मौत….

रायगढ़। मिनी राईस मिल में धान कुटाई के लिए गई एक महिला का बाल और साड़ी अचानक मशीन में इस कदर समाया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। यह हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा ने बताया कि तमनार से 12 किलोमीटर दूर ग्राम चितवाही में मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे पूंजीपथरा निवासी अशोक साहू की ट्रैक्टर के शाफ्ट में लगे मिनी राईस मिल मशीन को लेकर पहुंचा। चूंकि, ट्रैक्टर के पीछे साफ्ट में मिनी राईस मिल को लगाकर कई लोग गांव गांव ले जाते हुए धान कुटाई का कारोबार करते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को घर बैठे सुविधा मिलने से वे ट्रैक्टर के मिनी राईस मिल से ही अपना काम करा लेते हैं। चितवाही में तुलाराम साहू के घर के सामने चलित मिनी राईस मिल पहुंचने पर गांव की 65 वर्षीया श्रीमती जानकी महंत पति सुखदास भी घर से धान लेकर गई। अशोक साहू के कर्मचारी ने जानकी का धान कूटने के बाद उसे घर रवाना किया, मगर वह नहीं गई और वहीं खड़ी रही। इस दौरान मिनी राईस मिल से धान कुटाई प्रक्रिया को देखने के लिए जानकी जैसे ही मशीन के पास गई, उसका बाल उसमें फंस गया। मिनी राईस मिल मशीन में बाल खिंचाने पर महिला के चेहरे का एक भाग जख्मी होते ही वह चीख चीत्कार मचाने लगी। वहीं, घटना को लोग समझ पाते, इसके पहले जानकी का साड़ी भी मशीन में समाते ही वह उसकी गिरफ्त में आकर बुरी तरह जख्मी हो गई। मशीन आपरेटर ने जब मौके की नजाकत को भांप उसे बन्द किया, तब तक महिला रक्तरंजित हो चुकी थी। इस अप्रत्याशित हादसे से गांव में हडक़म्प मचने पर बदहवास महंत परिवार जानकी को नजदीकी तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को केजीएच रेफर कर दिया। तमनार से जानकी को रायगढ़ लाने वाले परिजन उसे सरकारी अस्पताल के बजाए ओपी जिंदल फोर्टिस हास्पिटल ले गए, जहां डाक्टर्स ने सघन इलाज के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया।
तदुपरांत, जिंदल से आनन फानन में एम्बुलेंस व्यवस्था कर जानकी को बिलासपुर लेकर जा रहे थे कि जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत वृद्धा ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया तो उसे वापस चितवाही ले आए। बहरहाल, मृतिका के बेटे मनमोहन दास महंत की शिकायत पर तमनार पुलिस मर्ग कायम करते हुए हादसे की छानबीन कर रही है, ताकि खुलासा हो सके कि किसकी लापरवाही से जानकी की जान गई।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

