सारंगढ़: पानी के नाम पर बहा खुन ! महज पानी भरने के नाम पर दो पक्षों मे हुई जमकर गाली गलौच, मारपीट और थाने मे शिकायत….

Screenshot_20230318_110658_Gallery.jpg

सारंगढ। सारंगढ़ के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक सारंगढ़ में शनि मंदिर के पास बोर के पानी भरने के विवाद में दो परिवार आपस में गाली-गलोच और मारपीट पर उतारू हो गये। कोतवाली थाना सांरगढ़ में दोनो पक्षों में इस घटना के संबंध में अपना शिकायत प्रस्तुत किया जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को शिकायत करने वाला विकाश केडिया पिता लक्ष्मण केडिया उप्र 35 वर्ष साकिन जय स्तम्भ चौक सारंगढ ने बताया कि उसका जयस्तम्भ चौक शनि देव मंदिर के सामने गन्ना रस का दुकान है कि आज दिनांक 03.04.2023 के सुबह 05.30 बजे गन्ना रस दुकान के कुर्सी टेबल को सार्वजनिक बोर के पानी से धो रहा था कि उसी समय कान्तु स्वर्णकार बाल्टी ले कर बोर के पास आया और पानी भरने के नाम से बाद विवाद करने लगा इतने में विकास की मम्मी कृष्णा देवी केडिया आई जिसे विकास ने बताया कि कान्तु स्वर्णकार

पानी भरने के नाम से गाली गलोच व वाद विवाद कर रहा है इतना सुन कर कान्तु स्वर्णकार, छोटू स्वर्णकार, बड़ू स्वर्णकार तीनो मिल कर विकास की मां और बहन को गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा विकास के द्वारा मना करने पर उसे भी गंदी गंदी गाली गलौच दिया गया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कान्तु स्वर्णकार पास में पडा ईट के टुकड़ा से विकास के सिर पर अचानक से बार किया जिससे उसके दाहिने आंख उपर सिर में चोट लगा है। विकास केडिया की रिपोर्ट पर आरोपी कान्तु, छोटु , बड़ स्वर्णकार पर धारा 294,506,323 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर बिवेचना में लिया गया। वही दूसरे पक्ष के युगल किशोर स्वर्णकार पिता लोमश प्रसाद स॑वणकार उम्र 62 वर्ष साकिन जय स्तम्भ चौक सारंगढ़ ने बताया
कि आज दिनांक 03.04.2023 के सुबह 06.00 बजे उठ कर जय स्तम्भ चौक के पास खुद के गन्ना रस के दुकान में झाडु करने गया था सार्वजनिक बोर से पानी लेने गया तो विकाश केडिया वहां पहले से अपने दुकान का टेबल धो रहा था मै करीब 20 मिनट तक खड़ा रहा जब वह नहीं हटा तो मै उससे बोला कब तक धोओगे मेरे को भी पानी भरना है तब वह बोला मै भी तो पानी भर रहा हू तब मै उपर से पानी भर कर अपने दुकान चला गया और दुकान में झाड़ु कर रहा था इतने में बिकाश केडिया के मां और बहन उसे गदी गदी गाली देने लगे जिसे मना किया तो विकास केडिया, अन्नु केडिया, लाला केडिया तीनो मिल कर युगल को गंदीगदी गालो देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे उसी समय उसका छाटा बेटा बीच बचाव करने आया तो उसे भी मार-पीट किये जिससे उसके दोनों घुटने एवं दाहिने हाथ, पेट में चोट लगा है। युगल स्वर्णकार की रिपोर्ट पर आरोपी विकास केडिया, अन्नु केडिया, लाला केडिया पर धारा 294,506,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Recent Posts