सारंगढ़: देर रात दानसरा बेरियर के पास बरातियों ने जमकर मचाया हुड़दंग,और मारपीट.. डीजे मे नाचने की मामूली बात पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा…

IMG-20230404-WA0009.jpg

सारंगढ़। अपने रिश्ते के भाई की शादी मे शामिल होने के लिये दोस्तो के साथ हिर्री गये गणपति सिदार ग्राम बेलटिकरी का डीजे की धुन मे नाचते समय सोड़का गांव के लड़को के साथ विवाद हो गया। इस विवाद मे बात धक्का मुक्की तक पहुंची थी। किन्तु देर रात 12.30 बजे दानसरा बेैरियर के पास इस विवाद के कारण से सोड़का के दो पिकअप बरातियो ने पिड़ितो को दौड़ा दोड़ाकर मारपीट किया जिससे पिड़ित पक्ष को काफी चोट आई है। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने प्राथी गणपति सिदार की शिकायत पर हिरा लाल यादव , गेसराम सिदार, नरेन्द्र कर्ष, भोजराम भोई एवं उनके अन्य साथीयो पर भादवि 294,506,34,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में प्रार्थी गणपती सिदार पिता चक्रधर सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन बेलटिकरी थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ ने बताया कि दिनांक 02.04.2023 के वह और गांव की ही टेक चंद पटेल, खेमराज सिदार के साथ उसके रिस्ते के भाई अंज्जु सिदार की बारात ग्राम सोडका से ग्राम हिर्री थाना बरमकेला गये थे वहां डीजे में नाचते समय सोडका गांव के लडको के साथ धक्का मक्की होने से वाद विवाद हुआ था बरात से जब गणपति लोग अपने गांव बेलटिकरी आ रहे थे तभी ग्राम मल्दा के पास से उनको अपने भाई दामोदर सिदार, सरोज सिदार, निराकार सिदार को लेने के लिए फोन कर दानसरा बेरियर के पास बुलाए जब उक्त तीनो रात के करीबन 12.30 बजे दानसरा बैरियर के पास पहूचे ओर मोटर सायकल में बैठ कर जाने वाले थे तभी पीछे से दो पिकअप में ग्राम सोडका के बाराती आये ओर अपनी गाडी रोक कर डीजे में नाचने के कारण हुए विवाद को लेकर गणपति और अन्य साथियो को हिरा लाल यादव, गेसराम सिदार, नरेन्द्र कर्ष, भोजराम भोई एवं उनके अन्य साथीयो के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलोच दिया गया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे गणपति को दाहिने हाथ,दाहिने पैर व उसके भाई सरोज सिदार के बाए आंख में एवं दामोदर सिदार को सिर चोट आया है। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने प्रार्थी गणपति की शिकायत पर आरोपी हिरा लाल यादव, गेसराम सिदार, नरेन्द्र कर्ष, भोजराम भोई एवं उनके अन्य साथीयो के खिलाफ भादवि 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Recent Posts