बराती बस और ट्रक मे जबरजस्त सारंगढ़, 01 की मौत 40 से 50 लोग घायल… शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद बस में सवार होकर बराती वापिस आ रहे थे अपने गांव….

IMG-20230330-WA0020.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़। समीपस्थ गिधौरी थाना अंतर्गत बरपाली के पास एक बगता बस क्र.सीजी 22एम 7382 और ट्रक क्र.सीजी 07सीए 9967 में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो बहीं 40-50 से अधिक लोग घायल हो गए है जिनका इलाज बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में किया जा रहा है । गिधौरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पचायत पचरी से कुर्रा रायपुर के लिए बरात बस में मंगलवार को गई थी । इस दौरान शादी कार्यक्रम निपटाने के बाद बस में सवार होकर बराती वापस अपने गाव पचरी आ रहे थे इसी दौरान गिधौरी थाना अतर्गत बरपाली के सोसायटी के पास उस समय जब चीख पुकार शुरु हो गई जब बुधवार की तड़के सुबह करीन 250 बजे एक ट्रक से आमने सामने की जबरदस्त भिडत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति पंडरीपानी निवासी बसंत कुमार पिता धनीराम साहु 45वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही 40-50 से अधिक लोग घायल हैं जिसमें ट्रक चालक भी शामिल हैं जिनका विभि्र अस्पतालों में इलाज जारी है । घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य में लग गई ग्रामीणों की मदद से सभी मरीजों कोआननफानन में अस्पताल भेजा गया । जोरदार आमने सामने से दोनो वाहन बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया है गिधौरी पुलिस ने बताया कि घटना के पश्चात ट्रक चालक सुरेद्र बंजारे 32वबर्ष अभनपुर क्षेत्र का निवासी स्टेरिंग में पैर फस गया था जिसे आननफानन में जेसीबी के माध्यम से बड़ी मकस्सद से निकाला गया है। और ट्रक चालक बजारे को कसडोल अस्पताल में भर्ती किया गया था जह्य नाजुक स्थित को देखते हुए बिलासपुर रिफर किया गया जहा उसके बाया पैर कट जाने की जानकारी मिली है। बस चालक की अब तक क्या स्थिति है पता नहीं चल पाया है।और बाकी घायलों को कसडोल एव बिलाईगढ़ के अस्पतालों में भर्ती किया गया था उनमे से बरपाली सडक हादसे में 20 घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र कसडोल अस्पताल मे भर्ती कराया जिनमे घायल ,खेमलाल साहु 27वर्ष ,देवचरण साहु 30वर्ष ,शमकपाल57 वर्ष ,धरमा साहु 17वर्ष ,कृष्ण साहु19वर्ष ,तीजराम 48वर्ष सतोष 40 वर्ष ,फुलसाय 42वर्ष ,ललित साहु30 वर्ष ,मोहन 55 वर्ष , खेमराज 26वर्ष ,धर्मेंद्र 16वर्ष ,अगनथिया 59वर्ष मोचन साहु24वर्ष ,बबलू 29 वर्ष ,छेडुराम 58 वर्ष सुरेद्र30 वर्ष , देवराम 30वर्ष का ईलाज कसडेल में किया गया जिसमे 15 लोगों बलौदाबाजार रिफिर किया था तथा 5 लोग घर चले गये थे। इसी तरह बरपालो सडक हादसे में 25 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भी किया गया जिनमें से पूरन लाल माह उम्र 50 वर्ष पचरो , जागेश्वर 44 वर्ष पचरी, ईयान साहू 23 वर्ष पचरी,हुलेश साहू 15 वर्ष हरदी, कोमल प्रसाद 50 वर्ष पचरी ,लौलाराम 47 ,रामकुमार साहू 45 ,मनौराम साहू 55 ,गणेशराम 65, राधेश्याम 63,हरिकृष्ण 52, मोहरसाय 34, चिताराम 54 टुडरी, रमेश 58पचरी, पीताबर साहू 35 ,रामलाल 75 वर्ष, रजीत 25 बर्ष ,जितेद्र साहू 18 वर्ष, सतोष साहू 45,गजाघर साहू 27 वर्ष, परदेसी साहू 60 वर्ष ,चद्र कुमार 54 वर्ष का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बिलाईगढ़ में किया गया । यहा इलाज के लिए 25 लोगों को भर्ती किया गया था जिनमे से एक मृत, 12 रिफर, एवं एक का ईलाज अभी चल रहा है तथा बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टो दे दिया गया है। घटना के पश्चात करीब 5 घटे से बलौदाबाजार – गिधौरी से बलौदाबाजार मार्ग पर दोनों तरफ बड़े वाहनों की लम्बी कतारे थे और जाम स्थिति रही।गिधौरी मुख्य मार्ग जाम हो गया जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से वाहनों को रोड से साइड किया गया जिसके पश्चात सुबह 6:30 बजे आवागमन शुरू हो पाया [दुर्घटना श्वतिग्रस्त बस को क्रेन से गिधौरी थाना लाया गया ,और ट्रक साईंड पर घटना के पास खडे है ट्रक भिलाई का तथा बस बलौदाबाजार का है।

Recent Posts