जांजगीर चांपा

सादे ड्रेस मे पुलिस वाले आये गाली गलौच और धमकी देकर ले गये 50 हज़ार रुपये! एसआई व आरक्षकों पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप…मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की रखी मांग…

सूखापाली में रहने वाली युवती ने डभरा थाना के पदस्थ एसआई और पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने, झूठे मामले में फंसाने और घर पर रखे 50 हजार रुपए जबरदस्ती ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत थाना प्रभारी से की है।

शिकायतकर्ता सूखापाली की कंचन निराला पिता एस कुमार निराला (21) ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार कल रात करीब 9:30 बजे के आसपास डभरा थाना के आठ नौ पुलिस वाले सिविल ड्रेस में उनके घर आए, उस वक्त घर में सिर्फ महिलाएं ही थी। पुलिस वालों में से डभरा थाना में पदस्थ एसआई लक्ष्मण खूँटे को वे लोग पहचानते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग भी करने लगे।

साथ ही 50 हजार रुपये की मांग करने लगे रुपए नही देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। वहीं घर में रखे 50 हजार रुपए को जबर्दस्ती ले गये। ग्रामीणों ने इसका विडियो
रिकार्ड भी किया है। पीड़ित पक्ष रात 2 बजे डभरा थाना पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज करायी गई।

सूखापाली गांव में मवेशी तस्करी की शिकायत

सूखापाली गांव में मवेशी तस्करी की शिकायत पर डभरा पुलिस पतायाजी करने गई थी। जहां से एक पिकअप जब्त किया गया है। ग्राम की कंचन निराला ने अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी है थी कि घर की दीवार फांदकर पुलिस वाले घर में घुस गए थे और गाड़ी में रकम को ले गए है। घटना की जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बीएस खुंटिया, एसडीओपी, डभरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *