रायगढ़

ढाबे पर खड़ी एक्सीडेंटल बाइक की चोरी…

रायगढ़ ।भूपदेवपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल कर रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चोरी और धोखाधड़ी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना को लेकर मोटर सायकल मालिक सुख लाल यादव (उम्र 40 साल) आज थाना भूपदेवपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला जांजगीर चांपा के जांजगीर डबरीपार का रहने वाला है और वर्तमान में ग्राम उच्चभिठ्ठी रायगढ में रहकर जिंदल कंपनी श्रमिक का कार्य कर रहा है । चार साल पहले जांजगीर में HF डिलक्स रजि0 नं0 CG-11 AR-0646 खरीदा था जिसमें ड्यूटी आना जाना करता था । दिनांक 30.09.2022 को घर जाते समय शाम लगभग 07.30 बजे NH-49 में ग्राम चारभांठा के पास पत्थर से टकरा कर गिर जाने से सिर में चोंट आया था, घटना समय भीड लग गया । डायल 112 वाहन खरसिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । मोटर सायकल को ढाबा किनारे खड़ा कर दिये थे । दूसरे दिन सुबह मोटर सायकल लेने दुर्घटना स्थल पहुंचा तो ढाबा के पास मोटर सायकल नहीं थी, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था । मोटर सायकल चोरी की जानकारी अपने परिचितों को दिया था और अपने स्तर पर खोजबीन कर करे थे कि कुछ दिन पहले मोटर सायकल को किरोडमल नगर रायगढ जिंदल प्लांट के मोटर सायकल स्टैण्ड पार्किंग में खडी थी पर रजिस्टर नं CG-11 AR-0646 के जगह CG-11 AR-8646 लिखा हुआ था । तब वहीं पर छिपकर देख रहे थे कुछ देर बाद एक लड़का आया और चाबी लगाकर मोटर सायकल स्टार्ट किया जिसे रोक कर पूछने पर अपना नाम दीपक पटेल, डोंगीतराई थाना भूपदेवपुर का रहने वाला बताया और मोटर सायकल के बारे में सही जानकारी नही बता रहा था । थाना भूपदेवपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे ने अपने स्टाफ के मार्फत संदेही दीपक पटेल को तलब किये । कड़ी पूछताछ में संदेही दीपक ने चारभाठा ढाबा के पास से मोटर सायकल चोरी करके लाना और नम्बर प्लेट बदलकर स्वंय चलाना बताया । *आरोपी दीपक पटेल पिता रमेश्वर पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन डोंगीतराई* पर थाना भूपदेवपुर में धोखाधड़ी और चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया, जिसका जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *