सारंगढ़: लिमगांव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंचे गणपत जांगड़े, खिलाडियों का बढ़ाया हौसला…..

IMG-20221230-WA0012.jpg

सारंगढ़ । लिमगाव में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती अनिका भारद्वाज जिप॑ सभा पति, श्याम लाल उपसरपंच, वरिष्ठ कांग्रेसी दादू खजरी, श्रवण साहू सरपंच प्रतिनिधि खजरी, युवा नेता माधों साहू, बलराम साहू, प्रकाश साहू सेसस अध्यक्ष छिंद,बरत साहू, पूर्व जस चिंताराम साहू, पुकराम साहूशामिल हुए। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए। ‘फाइनल खेल में झरिया पारा व चौहान पारा के बीच खेला गया। जिसमें चौहान पारा ने जीत दर्ज की उसके बाद कार्यक्रम को जिप॑ सभापति अनिका ने संबोधित किया और बधाई दी। विदित हो कि – कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने सम्बोधित किया और कहा कि – आज दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया । सभी को बधाई ऐसे आयोजन होता रहे और हमे आप सब के बीच आने का मौका मिलता रहे।
आपकी विधायक उत्तरी जांगड़े जी कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण आपके बीच नही आ सकी । उनके प्रतिनिधि के रूप में आने का सौभाग्य मिला । आप सबका आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस पार्टी पर बना रहे । अतिथियों ने दोनों टीम को बधाई देकर पुरस्कृत किए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनआयोजन समिति के साथ बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।

Recent Posts