Rudra: The Edge of Darkness 2,डीसीपी रुद्रा बनकर वापस लौटेंगे अजय देवगन….
Rudra: The Edge of Darkness 2: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ-साथ अजय देवगन के लिए 2022 कुछ खास नहीं रहा है। अब तक अजय देवगन की दो फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘थैंक गॉड’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इन दोनों ही फिल्मों से अजय देवगन को काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका कलेक्शन निर्माताओं ने सर पकड़ लिया। वहीं अब अजय देवगन अपकमिंग थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल अजय देवगन फिल्म के प्रमोशन में बिजी में चल रहे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इस साल ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से अपना डिजिटल डेब्यू भी किया था। ऐसे में अब मेकर्स जल्द ही ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness 2) का दूसरा सीजन भी दर्शकों के बीच पेश करेंगे।
पिंकविला से बात करते हुए ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से निर्माता समीर नायर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के दूसरे सीजन के साथ वो जल्द ही वापसी करेंगे। इस सीरीज के आईडिया पर काम जारी है। समीर नायर ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ के सीईओ भी हैं। अजय देवगन की ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के अलावा उनके बैनर तले ‘स्कैम 1992’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘भौकाल’ और अब तनाव जैसी कई सीरीज का निर्माण किया जा चुका है।
अजय देवगन की ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। अजय देवगन ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। अभिनेता अलावा इस सीरीज में राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, मिलिंद गुणाजी और आशीष विद्यार्थी जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
