होटल में प्रेमिका कि हत्या करने के बाद आशिक ने बनाया वीडियो,इंस्टा में किया अपलोड…

n4346869861666487748058009b558df5a1e27b788130af45b523116d09097bd6e1723dad0bb7829886d969.jpg

राजस्थान के जबलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के मेखला रिसॉर्ट में चार दिन पहले एक युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट के कमरा नम्बर-5 में एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह लड़की की बेवफाई की दुहाई दे रहा था. आरोपी युवक ने वीडियो में हत्या की बात भी कबूली है और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है. फिलहाल, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट हत्याकांड में आशिक का खूनी वीडियो आया सामने है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस लड़की की हत्या की, उसी की इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो अपलोड किया और फिर थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया. वहीं, यह भी मालूम हुआ है कि आरोपी युवक ने मृतक गर्लफ्रेंड की कुछ और भी तस्वीरें उसकी हत्या के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड की हैं.

घटना वाले दिन मृतका की बहन ने किया था फोन
यहां बता दें कि जबलपुर के एक रिसॉर्ट के कमरा नंबर-5 में युवती की रक्तरंजित लाश मिलने के मामले में सनसनी मच गई थी. मृतक लड़की की नाबालिग बहन ने पुलिस को बताया कि उसने घटना वाले दिन अपनी दीदी को फोन लगाया था. लेकिन, किसी लड़के ने वह फोन उठाया और कहा कि तुम्हारी दीदी को मार दिया है. हालांकि, यह मामला अभी भी रहस्यमयी बना हुआ है और युवती के साथ रूम में ठहरने वाला युवक लापता है. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने कमरे में ठहरे अभिजीत पाटीदार नामक युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया है.

एक दिन बाद खोला गया होटल का कमरा
मेखला रिसॉर्ट में मृत मिली युवती की पहचान शिल्पा झरिया (उम्र 21 वर्ष) निवासी कुंडम के रूप में कई गई है. वहीं, मृतका की पहचान कराए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने रिसॉर्ट कर्मियों से सघन पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इससे पता चला कि रविवार 6 नवंबर को अभिजीत पाटीदार नाम का युवक शिल्पा को लेकर रिसॉर्ट पहुंचा था. वहां से शाम को युवती चली गई थी. उसके अगले दिन, सोमवार 7 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे अभिजीत युवती के साथ फिर रिसॉर्ट पहुंचा था और करीब दो घंटे साथ रहने के बाद वह शाम 5.30 बजे कमरे से बाहर निकला और चला गया. उसके बाद कमरे में कोई हलचल न होने पर मंगलवार को मास्टर चाबी से कमरा खुलवाया गया, तो युवती की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली.

होटल में दी थी फर्जी आईडी
सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक, युवती की कलाई और गले में कट के निशान थे. पास में ही दो ब्लेड भी पड़ी थीं. शराब की दो बोतलें और कुछ अन्य सामान भी उनके कमरे में पड़ा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती ने अपनी फर्जी आईडी होटल में दी थी, जिसमें उसका पता जबलपुर के बड़ी ओमती इलाके का था. उसने जो आधार कार्ड होटल में दिया था, उसमें उसका नाम राखी मिश्रा लिखा था. युवक की आईडी के मुताबिक, वह गुजरात में रहने वाले अभिजीत पाटीदार के साथ होटल के रूम में ठहरी हुई थी.