महिला कर रही थी फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश, 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बचाई महिला की जान….

रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में आज उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब मानसिक तनाव से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। मगर ऐन वक्त पर 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाटीबंध इलाके में स्थित भारत माता स्कूल के पीछे एमआईजी 883 में एक महिला ने मानसिक तनाव से त्रस्त होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।
परिजनों की सूचना के बाद 112 टाइगर टू वाहन पर तैनात जवान भारतेंदू साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने ऐन वक्त पर पहुंचकर महिला की जान बचा ली और पंखे से लटककर जान देने वाली महिला को फंदा काटकर नीचे उतारा गया।
परिजनों के द्वारा इस मामले की जानकारी महिला के मायके जयपुर में दे दी गई है। जिसके बाद फांसी पर लटक रही महिला के मायके और ससुराल वालों ने समय पर पहुंचकर जान बचाने के लिये 112 टाइगर टू का आभार जताया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

