छत्तीसगढ़:खेत से पानी चोरी करने के शक में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट,पुलिस को गुमराह करने तालाब में फ़ेकी लाश….

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली निवासी संतराम राठिया की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. संतराम की लाश 23 तारीख को गांव के ही तालाब में तैरती मिली थी.
मृतक के घर वालों ने बताया था कि संतराम 21 तारीख की दोपहर मछली पकड़ने खेत गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इस पर परिजनों के घर खोजबीन शुरू की गई.
घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जांच के लिए डॉग स्क्वॉर्ड को भी बुलाया गया. जहां डॉग बाघा तालाब के आसपास धूमते नजर आया. फिर गांव के आसपास घूमता रहा. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्यारा गांव का ही रहने वाला है. जांच में मृतक के रिश्तेदार से ही पूछताछ शुरू की गई. जहां मृतक के चाचा पर ही पुलिस को संदेह हुआ. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने सारा गुनाह कबूल किया.
कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी साधराम मृतक संतराम का चाचा है. दोनों का घर अगल-बगल है. मृतक संतराम राठिया 21 तारीख को खेत मछली पकड़ने गया था. वापस लौटते समय उसके चाचा साधराम राठिया से मुकालत हो गई और साधराम ने संतराम को कहा कि बार-बार मेरे खेत का पानी अपने खेत में छोड़ता है, इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद साधराम टंगिया से संतराम पर हमला कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

