रायगढ़: नंदेली टेट परीक्षा में नकल मामले में शिक्षक भुवनेश्वर चौधरी हुआ निलंबित..

रायगढ़, विगत 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में परीक्षा केंद्र नंदेली में नकल कराए जाने के मामले में हुई जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षक भुवनेश्वर चौधरी को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग अंबिकापुर छत्तीसगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नंदेली केंद्र में टेट परीक्षा में नकल कराए जाने की शिकायत के संज्ञान में आते ही उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल और कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री आर.पी.आदित्य को मामले की जांच के सख्त निर्देश दिए गए थे। निलंबन आदेश में उल्लेखित है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव दिनांक 26 सितंबर 2022 के द्वारा प्राप्त प्रारंभिक जांच में भुवनेश्वर चौधरी, शिक्षक (गणित) पूर्व माध्यमिक शाला महुवाडीह विकास खंड फरसाबहार जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को जिला रायगढ़ के परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली केंद्र में टीईटी परीक्षा में नकल कराने में लिप्त पाए जाने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण) नियंत्रण तथा अपील नियम-1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार जिला जशपुर नियत किया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

