रायगढ़: सहज, सरल और जनता के मध्य बेहद लोकप्रिय पूर्व कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल हुए सेवानिवृत्त…एसपी ने विभाग की ओर से कृतज्ञता प्रकट कर शॉल, श्रीफल, मोमेंटो भेंट दी किया सम्मान….

रायगढ़। दिनांक 5 सितंबर 2022 को पुलिस विभाग में सेवारत रहे सहायक उपनिरीक्षक जय मंगल पटेल, प्रधान आरक्षक चालक स्वास्तिक टोप्पो तथा आरक्षक बोनीफास एक्का अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण करने उपरांत जिला पुलिस बल रायगढ़ से सेवानिवृत्त हुए। विभागीय परंपरा अनुसार सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस कार्यालय में सेवा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा उन्हें लंबी सेवा के लिए विभाग की ओर से कृतज्ञता प्रकट कर शॉल, श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। तथा उन्हें स्वस्थ व दीर्घायु की शुभकामनाएं दिए। एसपी मीना सेवानिवृत्तों के पेंशन व देय अन्य स्वत्वों के संबंध में प्रभारी मुख्य लिपिक से जानकारी लेकर सेवानिवृत्तों से कहा गया कि विभागीय व निजी किसी भी प्रकार की समस्या आए तो निसंकोच संपर्क करें। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे |
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

