रायगढ़: जिंदल प्लांट के अंदर इस जगह पर मिली अज्ञात लाश, मौके पर पहुंचे कोतरा रोड थाना प्रभारी…

IMG-20220926-WA0009.jpg

कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत JINDAL के यार्ड में आज सुबह कैंपस के अन्दर रेल्वे ट्रेन से कोयला खाली करवाने के दौरान,मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश, जिसकी उम्र लगभग 35 से 40 साल बताई जा रही है जिंदल के कर्मचारियों द्वारा कोतरा रोड पुलिस को दी गई सूचना… मौके पर कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव एवं उनकी टीम पहुंची आगे की जांच जारी है।

Recent Posts