रायगढ़: हाथी पहुंचे गाँव के करीब, ग्रामीणों मे मचा हड़कंप, वन विभाग कि जरा सी लापरवाही पड़ सकता है भारी….

IMG-20220918-WA0021.jpg

रायगढ़। जिले के तमनार बन परिक्षेत्र में , हाथियों के लगातार आतंक से ग्रामीण व किसान दहशत के साये में जी रहे हैं। रतजगा कर ये फसलों के साथ साथ अपने जान माल की सुरक्षा में लगे हैं और चिंतित भी हैं। बीते 10 दिनों से ग्राम बजरमुड़ा के आसपास दर्जनभर हाथियों का दल विचरण कर रहे है । जो करीबन 25 से 30 किसानों का 50 एकड फसल बराबाद कर चुके है।

आज हाथियों का झुंड गांव के समीप ही पहुंच चुका है जिसको लेकर गांव में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है बीते 10 दिनों से हाथियों के झुंड गांव के किसानों की फसल को लगातार चौपट कर रही है लेकिन वन विभाग चुप्पी साधे हुआ है। क्षेत्रीय बीडीसी जागेश सिंह बताते हैं कि जब आज उन्होंने हाथी आने बात को लेकर तमनार रेंज? को अवगत कराया तो उन्होंने स्टाफ ना होने

का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। वही अब ग्रामीण सहमे हुए है कि हाथी गांव में प्रवेश न कर जाए इस बात को लेकर है भय का माहौल बना हुआ है।

किसानों के फसल की नहीं हो पा रही भरपाई –

हाथी प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की फसल को जब हाथीयों के द्वारा रांद दी जाती है तो उसका भरपाई भी विभाग के द्वारा काफी देरी से की जाती है जिस प्रकार से फसल का उत्पादन होना रहता है। और जितना उम्मीद लगाए किसान बैठे रहते हैं लेकिन विभाग चंद रुपए देकर मामला ठंडे ब्ते में डाल देती है।

Recent Posts