सावधान : शाम ढलते ही गांव में होती है दस्तक रात भर मचाते हैँ उत्पात, फिर सुबह होते ही लौट जाते हैं वापस, बीती रात आंगनबाड़ी में जमकर मचाया हंगामा….

कांकेर। जंगली हाथियों के आतंक के बाद अब भालुओं ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। कांकेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से शाम ढलते ही कुछ गांवों की गलियों में भालु की आमद हो जाती है और देर रात तक लोगों के घरों में आतंक मचाकर ये भालू वापस जंगल की ओर लौट जाते हैं। इसी तरह बीती रात एक आंगनबाड़ी को भालुओं ने निशाना बनाया और वहां घुसकर बच्चों को दिये जाने वाले रेडी टू ईट का सफाया कर दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले मललडोबरी आंगनबाड़ी में बीती रात भालु ने दस्तक दी और आंगनबाड़ी का दरवाजा तोड़कर वहां प्रवेश कर बच्चों को दिये जाने वाले पौष्टिक आहार रेडी टू ईट को चट कर डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार दो दिनों से भालू के आमद से यहां के ग्रामीण दहशत में हैं। शाम ढलते ही जंगलों से निकलकर भालु उनके गांव तक पहुंच रहे हैं और लगातार उत्पात मचा रहे हैं फिलहाल अभी तक भालू के हमले से कोई जनहानि नही हुई है परंतु किसी भी व्यक्ति का भालू से सामना हो जाये तो कोई अनहोनी घटना निश्चित घट सकती है। भालूओं के गांव में आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी गई है।
विदित रहे कि छत्तीसगढ़ के कई जिले में इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहे हैं। हाथियों के द्वारा जहां ग्रामीणों की फसलों व घरों को लगातार क्षति पहुंचाया जा रहा हैं वहीं अब कई जिलों में भालुओं ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है।
अगर पिछले कुछ महीनों की बात करें तो कई शहर व कई गांव से भालू के हमले और उत्पात मचाने की खबर निकलकर सामने आ चुकी है। लगातार भालूओं का बढ़ता आतंक ग्रामीण क्षेत्रों में निवासी लोगो के लिये चिंता का विषय बनते जा रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

