रायगढ़: रात मे टॉयलेट से लौटी दो बहनों की रहस्यमयी ढंग से मौत! घर लोटते ही मुंह से निकला झाग और 10 मिनट बाद निकल गए प्राण…पूरे गाँव मे डर और गम का साया….

IMG-20220916-WA0001.jpg

रायगढ़। पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। रात में मां के साथ बाड़ी से टायलेट करके घर लौटी दो मासूम सगी बहनों के मुंह से अचानक झाग निकला। वहीं 10 मिनट बाद दोनों की मौत हो गई । जिसे सुन सभी अचंभित हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
लोमेश भारद्वाज ग्राम रायबरा पुसौर में रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है। उसकी 5 बेटियां थीं। जिसमें से दो की मौत हो गई । घटना इस प्रकार है कि लोमेश की तीन बड़ी क्रमश: 12-13-14 साल बुधवार की रात घर के पलंग पर सोई थीं। वहीं दो बेटी तेजस्वनी भारद्वाज 3 व ओमती भारद्वाज 2 साल लोमेश व उसकी पत्नी के साथ जमीन पर सोई थीं।रात करीब 4 बजे जमीन पर सो रही दोनों बच्चियां उठीं और अपनी मां को टायलेट जाने के लिए उठाई । इसके बाद उनकी मां उन्हें घर के बाड़ी में लेकर गई और उनके टायलेट करते तक दूर में खड़ी रही। इसके बाद दोनों वापस लौटे तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था। जिससे लोमेश की पत्नी घबरा गई और लोमेश को जगाई | इसके बाद उन्होंने तेजस्वनी को पानी पिलाया और ओमती का मालिश करने लगे। करीब 10 मिनट बाद दोनों बच्चियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई | जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और मौके पर चीख पुकार मच गई । सुबह में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

परिवार में पसरा मातम –

पल भर में एक परिवार के दो मासूम बच्चियों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है । बच्चियों के अंतिम संस्कार में पहुंचे ग्रामीण भी रोते नजर आए । फिलहाल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने आसपास के लोग व रिश्तेदार उनके घर पहुंच रहे हैं।
सर्पदंश या कुछ और पीएम में पता चलेजा सुबह जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंंची। पुलिस ने बच्चियों के शव का निरीक्षण किया तो बडी बच्ची के बाएं हाथ व छोटी बच्ची के बाएं पैर में दाद जैसा निशान है। हालांकि वह सर्पदंश का निशान है या बिच्छु इंक का यह पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है। पुलिस की मानें तो मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के रहस्तों से पर्दा उठेगा।

Recent Posts