रायगढ़: वाहन चेकिंग दौरान पुलिस के हाथ आया चोर….52 किलो तांबे का मशीनरी पार्ट्स तथा नये ग्लैमर मोटरसाइकिल जब्त…

IMG-20220912-WA0071.jpg

रायगढ़ । दिनांक 10.09.2022 के शाम थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव पेट्रोलिंग करते हुए चिराईपानी बेरियर पहुंचे । जहां हनुमान मंदिर के पास देर रात्रि तक पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था । इसी दरमियान पतरापाली की ओर से एक मोटरसाइकिल ग्लैमर सीजी 13 ए.आर. 1114 में एक युवक मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी के ऊपर प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान रखा हुआ आता दिखा जिसे रोककर पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा पूछताछ किया गया व्यक्ति अपना नाम शोभित कुमार कुम्हार पिता स्वर्गीय कृष्णा राम उम्र 45 वर्ष निवासी चिराईपानी थाना कोतरारोड़ का होना बताया जिसके बाइक पर रखी बोरी को चेक करने पर उसमें तांबे का मशीनरी पार्ट्स बुश पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ पर शोभित कुम्हार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके चोरी कर परिवहन की शंका पर आरोपी के कब्जे में रखी मशीनरी पार्ट्स तांबे का बुश वजन 52 किलो कीमती ₹36400 तथा चोरी के सामान परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर सीजी 13 ए.आर. 1114 काला रंग कीमती ₹60,000 जुमला कीमती ₹96400 का आरोपी शोभित कुमार कुम्हार से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतरा रोड में 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी शोभित कुमार कुम्हार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक मनोज जोल्हे, संजय कुमार एक्का की अहम भूमिका रही है ।

Recent Posts