रायगढ़: “चलबो रायपुर मांगबो रोजगार” छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने ओपी चौधरी ने युवाओं से की आह्वान…

रायगढ़। प्रदेश भाजपा मंत्री ओपीमुख्यमंत्री निवास का घेराव करने आह्वान किया है। चौधरी ने 24 अगस्त बुधवार को भाजपा घेराव करेगी। यह सरकार की हिटलरशाही का प्रमाण है। प्रदेश को माफियाओं के कब्जे में बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि तमाम मुद्दों पर सोई सरकार को जगाने प्रदेश के तमाम युवा साथी 24 अगस्त को राजधानी पहुंचे | और शांति पूर्ण हल्ला बोल करे |
जारी वीडियो संदेश में कहा चलबो रायपुर मांगबो रोजगार। भारतीय जनता पार्टी का यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राजधानी की सड़क में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव किया जाएगा। यह आंदोलन सोई सरकार को जगाने व उनके साथ हो रही वादा खिलाफी के लिए है जिसमे छत्तीशगढ़िया भाई बहनों से शामिल होने की मार्मिक अपील ओपी चौधरी ने की है। इस लड़ाई को यूवाओ के अस्मिता की लड़ाई से जोड़ते हुए ओपी ने कहा कि राजधानी में यूवाओ के हल्ला बोल से यह सरकार जागने के लिए विवश होगी | यह लड़ाई छग के हर युवा साथी के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई जो सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त हो चुका है | ओपी चौधरी ने बताया बेरोजगारी भत्ता के वादे से मुकरने वाली सरकार ने एस आई व फॉरेस्ट में भर्तियों पर रोक लगा दी। व्यापम गुमशुदा बताते हुए ओपी में कहा कि थोड़ी मोड़ी भर्तियों में रोजगार माफिया राज हावी हो गए | प्रदेश की संवैधानिक संस्था पी एस सी को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि छोटी मोटी नौकरी करने वाले युवा साथियों के पहले साल के वेतन में तीस प्रतिशत दूसरे साल में बीस प्रतिशत तीसरे साल में दस प्रतिशत की कटौती को जा रही है। नई भर्ती में शामिल यूवाओ को वेतन वृद्धि पांचवे साल में मिलेगी | सत्ता में आने के पहले संविदा व अनियमित कर्मचारियों को दस दिन में नियमित करने के वादे को भूलकर यह सरकार आंदोलन बिजली विभाग के कर्मचारियों की बात सहानुभूति पूर्वक सुनने की बजाय लाठी चार्ज करवा रही है । यह सरकार की हिटलरशाही का प्रमाण है। प्रदेश को माफियाओं के कब्जे में बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि तमाम मुद्दों पर सोई सरकार को जगाने प्रदेश के तमाम युवा साथी 24 अगस्त को राजधानी पहुंचे | और शांति पूर्ण हल्ला बोल करे |
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

