बरमकेला: ग्रामीणों के गुहार से सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने तत्काल दूर की बिजली की समस्या….

IMG-20220821-WA0029.jpg

रायगढ़। बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत खेरगढ़ी में पिछले कई दिनों से टांसफार्मर खराब हो जाने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई थी, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के घरों में मोसम कि मार से मच्छर पनपने, छात्रों को पढ़ने मे दिक्कत, किसानों को कृषि कार्य के लिए बाधा उत्पन्न हो रहा था, जिसको लेकर जिला कांग्रेस महामंत्री महेश देहरी, ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल व सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े को ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर अवगत किया था, सारंगढ़ विधायक काफी सक्रिय माने जाते हैं बिजली, सड़क, पानी बुनियादी सुविधाओं जैसे समस्याओं के हल करने मे काफी तत्परता दिखाई देते हैं, ग्रामीणों के गुहार से सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर बिजली समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहोल बना हुआ है तथा सभी ग्रामीणों ने विधायक उत्तरी जांगड़े, कांग्रेस जिला महामंत्री महेश देहरी व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल का आभार व्यक्त किय हैं। इस मोक पर कमल गुप्ता सरपंच, चंद्रशेखर भोय उप सरपंच, संयुक्ता दीपक पंच, पद्चिनी नायक, बसंती डनसेना, मालती डनसेना, दमयंती भोय, सरिता यादव, उषावती, डिलेश्वरी दीपक, सुदर्शन राणा, सनत राणा, दनार्दन प्रधान, जयंती गुप्ता एवं समस्त ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया है।

Recent Posts