रायगढ़: सीएम भूपेश बघेल की वादाखिलाफी का होगा विरोध ! ओपी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे एसडीएम कार्यालय का घेराव…..

IMG-20220809-WA0006.jpg

खरसिया। सीएम भूपेश बघेल की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 10 अगस्त बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसमें यूथआईकॉन ओपी चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने बताया कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। सरकार चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार बेरोजगारी भत्ता तथा युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं कर पा रही है। इसके विरोध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाना है, जिसके तहत खरसिया विधानसभा स्तर पर यूथआईकॉन ओपी चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव बुधवार 10 अगस्त को किया जाएगा।

Recent Posts