छत्तीसगढ़: “कैसा ये इश्क है? अजब सा रिस्क है” शादी तय होने के बाद युवक ने लगाई फांसी तो दुखी नाबालिक लड़की ने उठाया ऐसा कदम…..
कोरबा. रिश्ते की बात चलने के बाद ऐसा कुछ हुआ कि परेशान युवती ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. जहर के प्रभाव से हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
बता दें कि, रजगामार पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले कोरकोमा गांव की 17 वर्षीय नाबालिग को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर है. बीती रात उल्टी करने पर परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई. युवती की भाभी सावित्री ने बताया कि उल्टी करने पर आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया.
सावित्री ने बताया कि हरेली से पहले उसकी ननंद का रिश्ता लेकर बांधा पाली के लोग आए हुए थे. दोनों का रिश्ता तय हो गया. लड़की के नाबालिग होने के कारण एक साल बाद शादी करने का निर्णय दोनों परिवार ने लिया. इस दौरान दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत होने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
आगे सावित्री ने बताया कि, इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि युवक ने कुछ दिनों पहले फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली और इसकी जानकारी जब नाबालिग को मिली तो वह परेशान रहने लगी. जिसके बाद तनाव में आकर नाबालिग प्रेमिका ने भी कीटनाशक का सेवन कर जान देने की कोशिश की. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
