सारंगढ़ : सरपंच देती है झूठे केस मे फंसाने की धमकी! महिला सरपंच के भ्रस्टाचार से परेशान होकर पंचो ने थाने और एसडीएम से की शिकायत…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। निसंदेह पंचायतों की भूमिका अब इतनी सीमित नहीं है। उन्हें जरूरी अधिकार और धन दोनों ही चीजें मिल रही हैं जिसका असर अब ज़मीनी-स्तर पर दिखता है। जब कभी आप गाँव की फिसलती सड़कों पर जाएँ या 24 घंटे बिजली देखकर चौंक जाएँ या गाँव के पक्के मकान, लहलहाते खेत और उसकी समृद्धि देख आप ईर्ष्या करने पर मजबूर हो जाएँ तो समझ लीजिए आप सारंगढ़ के एक जागरूक गाँव में हैं जहाँ पंचायतें सिर्फ नाम की नहीं है और यहाँ यथार्थ में काम हो रहा है, लेकिन वहीँ अपवाद स्वरूप कुछ इक्के दुक्के पंचायत ऐसे भी हैँ जहाँ भ्रस्टाचार की खुलकर नदियां बह रही है, और लाख शिकायतों के बाद भी अधिकारी ऐसे भ्रस्ट सरपंच सचिवों के आगे जनता को बेबस लगते हैँ।

पंचायत गोड़िहारी के सरपंच के भ्रस्टाचार से त्रस्त होकर पंचो ने एसडीएम सारंगढ़ और थाने मे शिकायत की है।
थाने मे की शिकायत के अनुसार
ग्राम पंचायत गोड़िहारी के सरपंच श्रीमती हेमलता अरिल्ले पति अनंत अरिल्ले द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये निम्नानुसार कार्यो का राशि गबन कर भ्रष्टचारी की है-
1. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शौचालय निर्माण हेतु 26,03,000/(छब्बीस लाख तीन हजार रूपये) दस माह पूर्व आहरण कर ली है, परन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी परिवार को शौचालय निर्माण की राशि भुगतान आज पर्यन्त तक सरपंच द्वारा नही की गई है।
पंचो ने शिकायत मे कहा कि 15 वे वित्त योजना अंतर्गत “नाली निर्माण” एवं पानी टंकी निर्माण के नाम पर राशि आहरण कर लिया गया है, परन्तु आज तक नाली एवं पानी टंकी का निर्माण मौके पर नही हुआ है।
शिकायत मे कहा गया है कि स्वागत गेट निर्माण के नाम पर 49000,//(उनचास हजार रूपये) आहरण कर लिया गया है, परन्तु अभीतक स्वागत गेट नही बनाया गया है। ग्राम पंचायत गोडिहारी के जन चौपाल के दौरान श्रीमती हेमलता अरिल्ले द्वारा गांव के नागरिको को मेरे विरूद्ध कोई कुछ करेगा तो उसे झूठे केस में फंसा दूंगी तुम लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते कहकर धमकी देती रहती है। जन चौपाल के दौरान गांव पंचो एवं ग्रामीणों को एसटी. एससी. एक्ट में झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से कठोरतम कार्रवाई कि मांग कि है।



- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

