अच्छी खबर: सारंगढ़ JMD पुस्तक सदन मे मिल रहा प्रतियोगी परीक्षाओं के पुस्तकों पर विशेष छुट…. हरिराम पटेल की समस्त पुस्तकें भारी डिस्काउंट मे प्राप्त करने हेतु जिले का एक मात्र पुस्तक दुकान…..

जगन्नाथ बैरागी
सारंगढ़। किसी भी क़म्पिटिशन एग्जाम के लिए पुस्तकें हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं। जिस प्रकार दोस्त हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होते हैं और हम एक अच्छे दोस्त के साहचर्य के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं मे अच्छी किताब एक अच्छे दोस्त की तरह होती है जो हमें लगातार खुद के सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें एक अच्छे दोस्त की तरह हमारे दिमाग को ज्ञान से समृद्ध करती हैं। पर इन किताबों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और वे हमारी असफलताओं पर काबू पाने में मदद कर सकते हैं और साथ ही हमारे दिमाग को आकार दे सकते हैँ। इसी। सोच को लेकर (JMD) जे.एम.डी. पुस्तक सदन सारंगढ़ के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष छुट के साथ समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के पुस्तकों का कलेक्शन विशेष छुट के साथ लाया है।

हरिराम पटेल की समस्त पुस्तकों का कलेक्शन विशेष छुट के साथ –
JMD पुस्तक सदन के प्रमुख श्री किशन पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुवे कहा की छात्रों को कम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी हेतु उचित मूल्य मे पुस्तक उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान मे हरिराम पटेल द्वारा लिखित पुस्तकों का परीक्षार्थियों मे विशेष मांग है इसलिए उन्होंने HR पब्लिकेशन के समस्त पुस्तकों को बिलासपुर के रेट मे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमे प्रतिभागी छत्तीसगढ़ विशेष अध्ययन, अंकगणित,समान्य अध्ययन, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक भर्ती परीक्षा, सामान्य अध्ययन, स्पोकन इंग्लिश,जवाहर नवोदय विद्यालय, कम्प्यूटर, पॉलिटिक्स, इतिहास और अन्य सभी महत्वपूर्ण पुस्तकें विशेष छुट के साथ प्राप्त कर सकते हैँ।

अधिक जानकारी के लिए सारंगढ़ के हृदय स्थल जय स्तम्भ चौक मे JMD पुस्तक सदन एवं स्टेशनरी मे 8770381128 नंबर पर समर्पक कर सकते हैँ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

