जिस पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में बंद पति,वही प्रेमी संग लड़ा रही थी इश्क, जिंदा देख पुलिस भी हैरान…
बिहार के मोतिहारी मे एक पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डेढ़ महीने बाद पत्नी प्रेमी संग मिली है.
दरअसल पूर्वी चंपारण जिले में करीब डेढ़ महीने पहले एक महिला की मौत होने की बात सामने आई थी. तब महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन अब इस मामले में एक ट्वीस्ट आया है. पता चला है कि महिला जिंदा है. महिला के जिंदा होने की बात सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने महिला को मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला से बरामद किया है. वह यहां पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.
इधर पति, पत्नी की हत्या के आरोप में डेढ़ महीने से जेल में बद है. महिला के पिता ने दामाद पर दहेज के लिए बेटी नाजनीन खातून की हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि पुलिस ने हत्या जैसे संगीन मामले में बिना जांच किए कैसे कार्रवाई शुरू कर दी? पुलिस भी महिला के जिंदा पाए जाने के बाद आश्चर्यचकित है.
तब परिजनों ने बेटे को बताया था निर्दोष
मामला सुगौली थाना के निमुई गांव का है. जहां डेढ़ महीने पहले महिला के पिता सफी अहमद ने अपने दामाद शेख सद्दाम पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब सद्दाम के परिजनों ने कहा था कि उनका बेटा निर्दोष है. लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी और उसे जेल भेज दिया था. इसके बाद सद्दाम के परिजनों ने महिला के जिंदा होने का सबूत सामने ला दिया. तब मामले में बड़ा मोड़ आ गया है.
दामाद पर ससुर ने लगाया था हत्या का आरोप
दरअसल नाजनीन खातून का किसी और से प्रेम प्रसंग था. इस वजह से वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इधर उसके परिजनों को लगा कि उसके दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर दी जिसके बाद उन्होंने दामाद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज करा दिया. अब सद्दाम के परिजनों ने नाजनीन को ज़िंदा तलाश लिया है. नाजनीन अपने प्रेमी फैयाज के साथ मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला में एक किराये के मकान में रह रही थी. पुलिस ने सद्दाम के परिजनों की सूचना के बाद मृत घोषित महिला को बरामद कर न्यायलय भेज दिया है
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
