रायगढ़- 49 लाख की सड़क 1 सप्ताह में उखड़ने लगी…आपदा घड़ी को कौन बदल रहा अवसर में…कौन है जिम्मेदार…?

रायगढ़
रायगढ़,जिले में जारी कोरोना लाकडाउन के बीच कई तरह के निर्माण कार्य जारी हैं। इस क्रम में रायगढ़ निगम क्षेत्र के नया शनि मंदिर से जेल परिसर होकर मिनी माता चौक तक नई सड़क बनाई गई है। जिसके निर्माण में 49 लाख रु खर्च कियॉ गया है।
यह सड़क महज एक सप्ताह पहले ही बन कर पूरी हुई है। सड़क अपने घटिया निर्माण की वजह से आम शहरियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार इस सड़क का निर्माण हाल ही में निगम प्रशासन के देख-रेख में सूरज जयसवाल नाम के किसी ठेकेदार ने करवाया है। निर्माण के दौरान ही क्षेत्र-वासियों ने यहां आपत्ति दर्ज की थी,परन्तु किसी तरह की कार्यवाही न होने की दशा में ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क का निर्माण पूरा कर लिया था ।
अब जब नव-निर्मित सड़क जगह- जगह से उखड़ने की स्थिति में आ गई है,तब जाकर निगम प्रशासन और उसका निर्माण अमला जागा है। उसने सड़क निर्माण की जांच कर टूटी हुई जगहों पर दोबारा से सड़क बनाने की बात कही है। वही घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार सूरज जयसवाल का कहना है,अमृत मिशन की पाइप लाइन की वजह से ही सड़क एक जगह पर ही उखड़ गई है,जिसे जल्दी ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। परन्तु उसके द्वारा बाकी अन्य जगहों पर भी सड़क की ऊपरी परतें उखड़ने को लेकर कुछ नही कहा गया।
श्रीमती पूनम दिबेश सोलंकी( नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम रायगढ़) के अनुसार–

वही नगर पालिक निगम की नेता प्रतिपक्ष एवं bjp की मुखर वक्ता पूनम सोलंकी का कहना है कि कांग्रेस की नगर सरकार के संरक्षण में न केवल सड़क निर्माण में बल्कि कोरोना काल में करवाये जा रहे अन्य तमाम विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस बात की आशंका पहले से ही हम लोगों को थी। शहर में 49 लाख रु की लागत से बनी यह निम्न गुणवत्ता वाली यह जेल परिसर की सड़क भ्रष्टाचार का जीवंत उदाहरण है। अब bjp के अलावा शिवसेना ने भी इस नव-निर्मित बहुप्रतीक्षित सड़क के घटिया निर्माण को लेकर मोर्चा खोल दिया है!
गुणवत्ताहीन सड़कों को उखाड़कर फिर से निर्माण करवाया जाए- विजय लकड़ा
रायगढ़ शिव सेना के जिला सचिव विजय लकड़ा ने गुणवत्ताहीन सड़कों के निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में लॉक डाउन की वजह से वाहनों का आवागमन नहीं के बराबर है। कम आवागमन होने के बावजूद नई सड़कें पखवाड़े भर के भीतर ही उखडऩे लगी है। लॉक डाउन के बाद आवागमन बढऩे पर गुणवत्ताहीन निर्माण की वजह से सड़कें वापस गढ्ढों में तब्दिल हो जायेगी। सड़कों का डामरीकरण नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से शासन के पैसों की बंदबांट के सिवाय कुछ नहीं है। विजय लकड़ा ने कलेक्टर भीम सिंह से मांग की है कि नगर निगम द्वारा हाल ही में बनवाई गई सभी बीटी सड़कों के गुणवत्ता की जांच करवायें तथा घटिया सड़कों को उखाड़ कर फिर से गुणवत्तायुक्त निर्माण करवाया जाए ताकि जनता को अच्छी सड़क मिल सके और शासन के पैसों के दुरूपयोग को रोका जा सके।

जयंत ठेठवार नगर पालिका निगम सभापति-
उक्त नवनिर्मित बी टी सड़क के निर्माण में गई धांधलियों की जांच की मांग को लेकर खुद नगर पालिक निगम रायगढ़ के सभापति और कांग्रेस के कद्दावर नेता जयंत ठेठवार सामने आ गए हैं। उन्होंने कलेक्टर रायगढ़ को पत्र लिखकर 49 लाख रु की लागत से बनाई गई उक्त bt सड़क के घटिया निर्माण मामले में उनका ध्यानाकर्षण किया है। सभापति जयंत ने सड़क निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार सहित निगम के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कलेक्टर से उचित दण्डात्मक कार्रवाही करने की मांग की है। जयंत कहते है कि इस तरह के भ्रष्टाचार युक्त निर्माणों की वजह से ही न केवल लोगों के बीच शहर सरकार की छवि खराब हो रही है,बल्कि शहर के विकास कार्यों के लिये आबंटित की गई शासकीय राशियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग भी हो रहा है। इस पर समय रहते सख्ती से रोक लगाया जाना हर हिसाब से उचित होगा।

सभापति ने कलेक्टर रायगढ़ के अलावा छ्ग राज्य के नगरीय निकाय मंत्री,जिले के प्रभारी मंत्री, विधायक रायगढ़ और आयुक्त महोदय के अलावा महापौर को भी पत्र भेज लिखकर दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

