धरमजयगढ़

रायगढ़-अन्नदाताओं की उड़ी नींद… जिले में जंगली हाथियों के झुंड ने मचाई किसान के खेत मे तबाही…

जगन्नाथ बैरागी

वनमंडल धरमजयगढ़ में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का फसल तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही अब जान का डर भी सताने लगा है। इस क्रम में जंगली हाथियों के झुंड ने धरमजयगढ़, छाल रेंज के साम्भरसिंघा के आश्रित गांव गेरवानी में रात को जमकर उत्पात मचाया। खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया। इसके बाद किसान के खेत में जमकर मस्ती भी की। जंगली हाथियों के इस झुंड में छोटा नवजात हाथी भी शामिल है। किसानों ने बताया कि हाथी बार-बार नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे फसलों को रौंद कर बर्बाद करने और खाने के बाद दिन के समय जंगल में चले जाते हैं। रात के समय जंगल से गांव में आकर तबाही मचाते हैं। ऐसे में हाथी प्रभावित इस क्षेत्र के किसानों की रातों की नींद उड़ी है। किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद करने की बात वन विभाग के कर्मचारी भी मान रहे हैं। गांव के किसानों को मुआवजा का आस्वशन दे रहे हैं। जंगली हाथियों की दहशत के साये में रात गुजार रहे इन ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी अब घर तक पहुचने लगे हैं ऐसे में उन्हें पल पल अपनी जान का डर लगा रहता है। और सम्बंधित विभाग के कर्मचारी महज सूचना और मुआवजा की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *