रायगढ़: काम करने निकली नाबालिक लड़की को भगा ले गया फिर शादी के नाम से करने लगा दुष्कर्म, अब आरोपी सलाखों के पीछे…

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी बालिका को शादी का सपना दिखाकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां बालिका की शिकायत पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घर से मजदूरी करने निकली एक बालिका शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजन परेशान हो गए और उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। डरे भले परिजन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को सारी जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लापता बालिका की तलाश में जुट गईं। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में बालिका के परिजनों एवं सहेलियों से पूछताछ शुरू की तो जानकारी मिली कि ग्राम औराभांठा, कोतरारोड का चंद्रमणी सिदार बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
फिर क्या, टीआई किरण गुप्ता ने तत्काल एक्शन लेते हुए संदेही युवक को दबोचने अपना जाल बुनना शुरू कर दिया। टीआई ने सभी तरफ मुखबीर तैनात कर दिए गए। 22 जुलाई 2022 को टीआई किरण को सूचना मिली कि एक लड़का एक बालिका के साथ गांव में देखा गया है। इतना सुनते ही थी टीआई किरण पुलिस टीम के साथ युवक को दबोचने गांव रवाना हो गई और गांव में संदेही चंद्रमणी सिदार को पकड़कर अपहृत बालिका एवं बालिका के परिजनों को थाने लाकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।
बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को बताई कि चंद्रमणी सिदार ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करूंगा कहकर कर साथ ले गया, फिर बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाया। बालिका उसे घर छोड़ दो कहती रही लेकिन चन्द्रमणि कल छोड़ दूंगा कहकर टालता रहा। फिर चन्द्रमणि 22 जुलाई 2022 को वो बालिका को गांव छोड़ने आया था। पीड़ित बालिका का कथन व मुलाहिजा कराकर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पोक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी चंद्रमणी सिदार पिता लक्ष्मण सिदार (25) औराभांठा थाना कोतरारोड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

