स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह में बैच सेरेमनी ,शाला प्रवेश उत्सव व मैगजीन विमोचन हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया – प्रचार्य श्वेता शुक्ला

IMG-20220719-WA0058.jpg

कार्यक्रम की शुरूवात सरस्वती पूजन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुबेर सिंह उरेती जनपद CEO बम्हनीडीह , श्रीमती सुनीता नाग बंजारे
(टी. आई)बम्हनीडीह ,विशिष्ट अतिथि श्री गगन जयपुरिया सभापति जिला पंचायत ,श्री गुलाबुद्दीन खान , श्री संतोष जायसवाल, श्री चेतन महंत, श्री सोनू जायसवाल उपस्थित थे ।स्वागत पश्चात बच्चो के द्वारा बहुत ही सुंदर मार्च पास्ट परेड तथा अतिथियो को सलामी दिया गया।इसके पश्चात प्रचार्य द्वारा हेड गर्ल व हेड बॉय को बैच लगाकर स्लैश पहनाया गया । डिसिप्लिन इंचार्ज स्पोर्ट्स इंचार्ज को बैच लगया गया ।प्राचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला ने पद व बैच के साथ जिम्मेदारी व कर्तव्य जानकारी देते हुए सपथ ग्रहण की साथ ही हैड बॉय आयुष साहू व हेड गर्ल प्रीति पटेल का चयन किया गया ।शाला के होनहार छात्र मोइनुद्दीन खान कक्षा 6 द्वारा अरपा पैरी के धार गीत का बहुत ही सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया ।सुनीता नाग बंजारेजी ने बच्चों को बड़े ही सरल भाषा मे कर्तव्य और अनुशासन की परिभाषा बताई ।इसके पश्चात स्कूल का मैगज़ीन का विमोचन किया गया।क्लास 1 के छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए शॉला प्रवेश उत्सव मनाया गया।श्री जयपुरिया जी ने प्रेरणादायक गीत व कहानी बताकर उत्साहित किया जयपुरिया जी ने कहा पूरे विकास खंड में पहली बार इस तरह का आयोजन अत्मानंद विद्यालय में देखने को मिला जो काबिले तारीफ है ,चेतन महंत ने प्रचार्य के कार्य कलाप की सराहना की ।गुलबुद्दीन खान ने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया जिससे बच्चो को अब आत्मानंद शाला में वो सब सीखने को मिल रहा जिसे कभी सिर्फशहर के स्कूलों में देखा जाता था । कार्यक्रम का आभार व्यक्त एच् म सुश्री मोनाल दिग्रस्कर द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता दयालानी ने की। शाला के सभी शिक्षक एवं शिक्षकाये उपस्थित थे।

Recent Posts