रायगढ़: बीमारी से त्रस्त होकर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम, होना जीवनलीला किया समाप्त…

IMG-20220717-WA0022.jpg

रायगढ़। आए दिन तबीयत खराब रहने से परेशान एक अधेड़ महिला ने जहर सेवन करते हुए दुनिया को असमय अलविदा कह दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय में 15-16 जुलाई की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे जांजगीर-चाम्पा के डभरा थानांतर्गत ग्राम तुलनपाली में रहने वाली अमृता बाई पति चौकलाल भास्कर (48 वर्ष) को लाया गया तो डॉक्टर्स ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि , विवाहिता की मौत पॉयजनिंग से हुई इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को के सौंप दिया।

वर्दीधारियों ने भास्कर परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि शुक्रवार देर रात अमृता ने कमरे में बदबूदार उल्टी करते हुए बताया कि वह कीटनाशक दवा पी गई है , लिहाजा उसे डभरा के मिश्रा हॉस्पिटल लेकर गए तो प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। ऐसे में महिला को रायगढ़ लाया गया, मगर वह बच नहीं पाई। परिजनों ने यह भी खुलासा किया कि अमृता की पहले किडनी खराब थी तो वह बीमार रहती थी। आशंका है कि बीमारी से त्रस्त होकर उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है।

Recent Posts