सारंगढ़

सारंगढ़ कृषि उपज मंडी शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष मोहन पटेल एवं सदस्यों ने ली शपथ विधायक द्वय उत्तरी जांगड़े, प्रकाश नायक, अरुण मालाकार बतौर अतिथि हुए शामिल भूपेश सरकार की योजनाओं और किसान हित को दूंगा महत्व – मोहन पटेल

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ कृषि उपज मंडी परिसर में आज मंडी समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों का भव्यता पूर्ण गरिमामयी माहौल में विधायक द्वय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं प्रकाश नायक जी के आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। उक्त समारोह में जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, शरद यादव कृषक कल्याण परी सदस्य, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जपा उपाध्यक्ष, संजय दुबे, गोल्डी नायक सम्पादक, प्रमोद मिश्रा, तुलसी बसंत, अनिका भारद्वाज, वैजयंती लहरें, विलास सारथी, कैलाश नायक के आतिथ्य में सदस्यों ने शपथ लिया और भूपेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन किसानों को मिलने वाले लाभ के साथ जनहित और किसान हित में कार्य करने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में मंडी समिति

अधिकारियों श्री सिदार जी श्री साहू जी के आह्वान पर सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर उनका वंदन किया तत्पश्चात अरपा पैरी के धार छत्तीसगढ़ी गीत से कार्यक्रम की शुभारंभ की गई जिस पर सभी अतिथि और गणमान्य जन खड़े रहे तत्पश्चात मंडी समिति के अधिकारी सिदार जी साहू जी और कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया तथा गणमान्य जन का स्वागत किया स्वागत उपरांत अध्यक्ष मनमोहन पटेल उपाध्यक्ष दारा सिंह जांगड़े सदस्यगण भोजाराम पटेल गिरजा पटेल चंद्रशेखर रात्रे कन्हैया वर्मा जी को मंडी अधिकारियों ने शपथ दिलाई तत्पश्चात बतौर अतिथि पधारे जिला कांग्रेस के महामंत्री गोल्डी नायक जी ने मंडी समिति और किसानों के हित में सारंगढ़ व बरमकेला मंडी में ई नाम प्रोजेक्ट तथा फल मंडी जैसे अधिकार व नई समितियां प्रारंभ करने की मांग छत्तीसगढ़ शासन से रखी और विधायक द्वय तथा जिला अध्यक्ष और अतिथियों से उक्त मांग को भूपेश सरकार तक पहुंचाने और उसे पूर्ण करने की बात कही। पुरुषोत्तम साहू जी ने कहा कि मैं पूर्व मंडी का पदाधिकारी रहा हूं हमारे कार्यकाल में मंडी परिसर का निर्माण हुआ था किसी प्रकार की जानकारी के लिए मैं आपके बीच हमेशा तैयार हूं। शरद यादव जी ने कहा आप सभी को बधाई पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक के प्रयासों से बरमकेला मंडी अलग हुई उसे पहचान मिली वहां भी हमारे साथी गंगा चौधरी जी ने शपथ लिया आपके साथ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। किसानों के हित का ध्यान में रखकर आप सभी कार्य करें जिलाध्यक्ष जी अरुण मालाकार ने कहा भूपेश सरकार ने लंबे समय बाद मंडियों में भार वाहक सदस्यों की नियुक्ति कर बड़ा फैसला लिया इससे किसानों को लाभ मिलेगा, संगठन में लंबे समय से कार्य कर रहे नवनियुक्त पदाधिकारियों को यह अवसर मिला है बहुत से लोग जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। कुछ छूट भी गए होंगे हमारे मंत्री उमेश पटेल जी टेकाम जी भूपेश बघेल जी विधायक उत्तरी जांगड़े जी और हम सब उनके कार्यों का आकलन कर रहे हैं देरी जरूर हो रही है लेकिन अवसर सबको मिलेगा। आप सभी किसान हित में कार्य करें,हम आपके साथ हमेशा रहेंगे। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कहां आप सभी पर भूपेश सरकार ने भरोसा जताया है आप सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जन-जन तक पहुंचाएं किसानों को लाभान्वित करें, जो मांग गोल्डी नायक जी ने रखी है वह सारंगढ़ और बरमकेला मंडी के लिए विकास दूत साबित होगा। उक्त मांगों को लेकर हम सब भूपेश जी के पास विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी के साथ जाएंगे आप सभी सदस्यों को बधाई। सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने मंचासीन अतिथियों मंडी के अधिकारियों उपस्थित गणमान्य जन प्रतिनिधि राइस मिलर व व्यापारियों तथा महिला नेत्रीओं का विशेष रूप से अभिवादन किया और कहा कि आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए आप सभी को नव नियुक्त किया है। भूपेश जी के साथ हम सभी को आपके किसान हितैषी कार्यों की उम्मीद है आशा है आप सभी वह कार्य करेंगे। सरकार हर क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन और किसानों को लाभान्वित कर रही है युवाओं को युवा मितान क्लब किसानों को किसान न्याय योजना गौठानों में महिला समूह को रोजगार व आर्थिक लाभ जैसे कई लाभान्वित योजनाएं जिसमें सीधे आम जनता युवा महिला किसान लाभान्वित हो रही है लंबे समय के बाद मंडी समितियों के भार वाहक समिति का गठन हुआ गोल्डी भैया ने आप सभी की ओर से अच्छा सुझाव दिया और जो मांग रखी उसे हम सब मिलकर सीएम साहब के पास रखेंगे आप सभी को पुनः शुभकामनाएं। अंत में मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष मनमोहन पटेल ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया गणमान्य जन व्यापारी मीडिया जनप्रतिनिधि और उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नमन किया और कहां कि भूपेश बघेल जी मंत्री रविन्द्र चौबे जी उमेश पटेल जी टेकाम जी ने प्रकाश भैया ने हमारे विधायक उत्त्तरी जांगड़े, जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार जी आप सभी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है हमारे सदस्यों पर जो विश्वास किया है उसे हम पूरा करने में खरा उतरेंगे। किसानों की समस्याओं के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूंगा मैं खुद एक किसान पुत्र हूं। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद बस इसी तरह हमें मिलता रहे। आप सभी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए आप सभी का मैं आभारी हूं। अंत में मंडी समिति के अधिकारी सिदार जी द्वारा सभी अतिथियों और आगंतुक जन का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई तत्पश्चात दोनों विधायक द्वय उत्तरी जांगड़े, प्रकाश नायक तथा अरुण मालाकार ने चेंबर में अध्यक्ष व सदस्यों को कुर्सी में बिठाकर पदभार ग्रहण कराया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि स्वरूप खेमराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद, श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा पार्षद, श्रीमती कमला किशोर निराला पार्षद, ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, पवन नायक, नंद किशोर केजरीवाल, विजय यादव, नंद किशोर गोयल, चंद्र कुमार नेताम परमानंद पटेल गोपाल केडिया महेंद्र केजरीवाल, राइस मिलर राजू बानी मनोज बंसल नीटू अग्रवाल राम गोपाल साहू हनुमान मोंटी एनडी साहू राधे जयसवाल बाबूलाल पटेल मालिक राम पटेल मुन्ना पटेल विक्की पटेल गुड्डू पटेल दुर्गेश अजय प्रणव वारे शिव टंडन नंदू मल्होत्रा समय बंजारे त्रिलोचन सोनवानी भूपेंद्र ठाकुर मुकेश यादव धीरज बहिदार दुर्गेश स्वर्णकार नावेद खान इंद्रजीत सिंह मेहर अरुण निषाद गोल्डी लहरें बड़ी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार गण शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *