रायगढ़: शहर के निजी स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप: ढाई साल के बच्चे के साथ बेहरमी की शिकायत…

रायगढ़। रायगढ़ के एक निजी स्कूल के शिक्षिका की दरिंदगी सामने आई है। ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया। स्कूल से शिकायत करने पर प्रबंधन ने टीसी लेने की बात कह दी। जिसके बाद कलेक्टर, एसपी व डीईओ से शिकायत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल का है। गौरतलब है कि कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़ के नामचीन स्कूलों में शामिल हैं। यहां दरोगा पारा निवासी विधान गांधी का दो वर्षीय 8 माह का पुत्र पार्थ गांधी कार्मेल कान्वेंट स्कूल का नर्सरी क्लास में बी सेक्शन में पढ़ता है। कल स्कूल में उनके बच्चे को छुट्टी लेने पर पहुँचे तो देखा कि उनके बच्चे के गाल में तमाचे के लाल निशान थे। उन्होंने जब बच्चे से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि क्लास टीचर ने उसे मारा है। जब क्लास टीचर से बच्चे को इतनी बेरहमी से मारने का कारण पूछा गया तो टीचर ने भड़कते हुए कहा कि यदि आपको आपत्ति है तो आप अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लीजिए और टीसी ले जाइए।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

