रायगढ़: अन्धविश्वास की भेंट चढी 10 वर्षीय बच्ची, सांप काटने पर डॉक्टर के बदले झाड़ फूंक कराने ले गये परिजन, बच्ची कम गयी जान…

IMG-20220630-WA0081.jpg

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना अंतर्गत गांव पिपराही में 10 वर्षीया पूजा सिदार पिता कमल साईं सिदार बीती रात 10:30 बजे घर में सोई हुई थी कि उसे नाग साँप ने उसे काट लिया। परिजनों ने तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़ फूंक कराना उचित समझा। लेकिन झाड़ फूंक के दौरान पूजा की हालत बिगड़ती चली गई तब जाकर तक़रीबन 1:30 बजे रात में परिजनों को उसे अस्पताल ले जाने की सूझी मगर अफसोस की तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अस्पताल ले जाने के दौरान ही पूजा ने दम तोड़ दिया। पूजा की मृत्यु से भड़के परिजनों ने अपनी लापरवाही का गुस्सा उस सांप पर निकाला और उसे मारकर जला दिया।

एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो यदि तत्काल पूजा को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई होती तो पूजा की जान बचाई जा सकती थी। झाड़फूंक के चक्कर में गोल्डन पीरियड निकल जाता है और फिर डॉक्टर भी कुछ नहीं कर पाते। बच्ची को झाड़-फूंक ना करा कर अगर सही समय में हॉस्पिटल ले जाया जाता तो उसकी जान आसानी से बचाई जा सकती थी।

Recent Posts