जांजगीर चांपा: तालाब मे मिली 21 वर्षीय लड़की की लाश मामले मे पुलिस ने लगभग 25 संदेहियों को हिरासत में लेकर की पूछताछ, लेकिन हत्यारा निकला ये…पढ़िए पुरी खबर…

IMG-20220422-WA0009.jpg

जांजगीर चांपा। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताल देवरी गांव के तालाब में एक 21 वर्षीय युवती की 5 दिन पहले लाश मिली थी। मामले में पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 जून को तालदेवरी गांव के बेमन तलाब में एक युवती की लाश देखी गई। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका की पहचान तालदेवरी निवासी सुमन यादव उम्र 21 वर्ष के रूप में की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बिर्रा पुलिस ने युवती के शव मिलने के बाद लगभग 25 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिनसे पुलिस को एक अहम सुराग मिला। पुलिस ने मृतिका के प्रेमी ताल देवरी निवासी नितेश श्रीवास को हिरासत में लिया। जिसके कॉल डिटेल्स खंगाले गए। जिसमे मृतिका और नितेश के बीच बातचीत हो ना पता चला।

पुलिस ने जब नितेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सुमन की गला दबाकर हत्या कर देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मृतिका उसे बार-बार शादी करने के लिए दबाव बनाती थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। इसी बीच 24 जून की रात को वह सुमन को मिलने के लिए तलाब के पास बुलाया।जहां दोनों के बीच शादी को लेकर फिर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने मृतिका के दुपट्टे से ही गला घोट कर पत्थर से शव को बांधकर तालाब में फेंक दिया।

Recent Posts