सारंगढ़

बरमकेला : स्वास्थ्य पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक उत्तरी जांगड़े हुई सम्मिलित… सर्वे सही नहीं होने के कारण गरीब तबके के पात्र व्यक्ति सरकार के योजना भी हो रहे वंचित – मितानिन

बरमकेला। बरमकेला ब्लॉक मे ग्रामीण स्तर पर आमजनों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से नगर के मंगल भवन मे विकासखंड स्तरीय स्वस्थ पंचायत सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिससे सम्मेलन प्रारम्भ से पहले ब्लाक के समस्त मितानिनो, एवं स्वास्थ पंचायत समिति द्वारा नगर के चौक चोराहो मे जनजागरूकता कि दृष्टि से रैली निकाली गई, बता दे कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे मे मितानिनो ने ग्रामीणो के हुए
समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्यो के साथ शासकीय विभाग के बीच संवाद का प्रावधान इन सम्मेलनो के माध्यम से किया गया, इस कार्यक्रम के माध्यम से वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड के समस्या ज्यादातर देखने को मिला, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के सामने मितानिनो ने कहा कि सर्वे सही नहीं होने के कारण गरीब तबके के व्यक्ति, पात्र व्यक्ति सरकार के योजना से वंचित हो जा रहे हैं, जिससे सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि इस
समस्या को देखते हुए सरकार ने फिर से सर्वे का कार्य कराया है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, तारा शर्मा जनपद अध्यक्ष, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष,गणपत जांगड़े, कन्हैया सारथी, धर्मेन्द्र चौहान अजा ब्लाक अध्यक्ष, शिशुपाल वरिष्ठ करारोपण अधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ, दिलेश्वर पटेल, सुनील शर्मा, मनोहर पटेल एल्डर मैन, दिनु पटेल,समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे.

इनकी रही अहम भूमिका

उषा ठाकुर जिला समन्यवयक, सीमा राजपूत स्वस्थ पंचायत समन्यवयक, वुंदा चोहान ब्लाक समन्यवयक, खुशीमती मालाकार ब्लाक समन्यवयक, मोहिनी स्वस्थ पंचायत समन्यवयक, सुमित्रा, लक्ष्मी, सव्या, संतोषी, रीता, तारिणी, संतोषी, प्रभा बाई, संतोषी निषाद, बसंती, सधेली, जान्हबी, नलिनी, जशोवंति, मदन सुंदर, किरन, उमा, चंद्रकला, अहिल्या,एवं द्रीपलाल का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *