माह अप्रैल – मई मे आपको कितना मिला राशन ? राशनकार्ड धारियों के राशन का हो रहा बंदरभाट ? प्राथमिक हितग्राहियों को कम राशन देकर बायोमेट्रिक प्रणाली में पुरा राशन उठाव की शिकायत, कार्यवाही की मांग…
दुर्ग:- जिला के नगर निगम क्षेत्रों के सहकारी कापरेटियों में राशन दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त मुनाफा कमाने पिछले मई माह 2022 को राशनकार्ड धारियों को गुपचुप तरिके से कम राशन देकर बायोमेट्रिक प्रणाली में पुरा राशन उठाव करना दिखा कर बंदरभाट किया गया मई माह में केन्द्र सरकार का पीएम राईस नाम से प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन दिया जाना था जहां यह राशन अप्रेल और मई का था इस प्रकार से प्राथमिकता कार्ड में प्रति व्यक्ति लगभग15 किलो राशन मिलना था लेकिन लगभग सभी राशन दुकानों में एक माह का राशन रोक कर दिया गया परन्तु ऑनलाईन बायोमेट्रिक में तीनो प्रकार के राशन देना दर्शाया गया है जो बहुत बड़ा घोटाला है इतना बड़े घोटाला संचालनकर्ताओं और सक्षम अधिकारीयो के मिलीभगत के बीना संभव नही हो सकता जिसका जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने और पीड़ित राशनकार्ड धारियों को उनका राशन दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री श्री नरेश कुमार सागरवंशी के नेतृत्व में जिलाधिश महोदय जिला दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया साथ में लगभग 32 हितग्राहियों का राशनकार्ड की कॉपी और एईपीडीएस की कापी सबूत के तौर पर सौंपा गया कलेक्टर महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया | ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महामंत्री नरेश कुमार सागरवंशी के साथ हनुमान सिंह, ठाकुर राम साहु, सुंदर साहु, तेजराम आदि उपस्थित हुए ..

रायगढ़ जिले मे भी आशंका –
सूत्रों के मुताबिक दुर्ग की भांती रायगढ़ जिले मे भी कई ग्राम पंचायतो मे 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त राशन नही दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुवी है। खाद्य अधिकारी से जानकारी लेकर तत्काल धिकायत करने की बात कही जा रही है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
