छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बने रविन्द्र राठौर जी (करनौद वाले),
जांजगीर चाम्पा- दिनांक 12/03/2022 दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पंजीयन क्रमांक 122201859545 के जिला जांजगीर चांपा के पांचों ब्लॉक (बम्हनीडीह, पामगढ़, बलौदा, नवागढ़, अकलतरा) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आवश्यक बैठक प्रांतीय पदाधिकारी छ.ग. प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती उमा पांडेय जी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री श्री छवि पटेल जी की उपस्थिति में जाँजगीर में किया गया। जिसमें छ.ग. प्रांताध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी से दूरभाष से संपर्क करके व समस्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वर्तमान में जिला अध्यक्ष श्री विश्वकांत शर्मा जी को प्रांतीय प्रतिनिधित्व के लिए आगे भेजने तथा उनके सहयोग एवं सानिध्य से उनके स्थान पर नए जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र राठौर जी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया, इस नियुक्ति से पूरे संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों सभी में काफी खुशी का माहोल है वही नए जिलाध्यक्ष रविंद्र राठोर जी ने कहा कि मुझे जिस प्रकार सभी ने इस जिला के अध्यक्ष पद के लिए समझा है और मुझे अध्यक्ष बनाए हैं तो मैं इस संगठन के लिए और अपने संगठन को मजबूत धान करने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा और आप सभी का सहयोग रहेगा तो मैं इस संगठन को आगे ले जाऊँगा, मैं अपनी इस संगठन की प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों और सदस्य को तहे दिल से धंयवाद देता हूं और मैं आशा करता हूं कि आप लोग जिस प्रकार मुझे अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए हैं उसी प्रकार आप लोग इस संगठन को मजबूत करने के लिए मेरे सहयोग करोगे,
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम: 10 से 25 फरवरी तक घरघोड़ा एवं रायगढ़ में सामूहिक दवा सेवन अभियान..हाथीपांव से बचाव के लिए हर पात्र व्यक्ति का दवा सेवन जरूरी..जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय समन्वय से शत-प्रतिशत कवरेज के दिए निर्देश.. - January 30, 2026
