आईटीआई रायगढ़ में अखिल भारतीय व्यवसायिक वार्षिक पद्धति के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च..

IMG-20220225-WA0032.jpg

रायगढ़, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय व्यवसायिक वार्षिक पद्धति परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिसके तहत प्रायोगिक एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग की परीक्षा 8 से 12 मार्च 2022 तक संपन्न होगा। परीक्षार्थी परीक्षा फार्म 2 मार्च तक एवं विलम्ब शुल्क सहित 5 मार्च 2022 तक जमा कर सकते है। एनसीव्हीटी प्रवेशित सत्र 2018-19, 2018-20 पूरक एवं शेष, 2019-20, 2019-21 पूरक एवं शेष तथा 2020-21 तथा 2020-22 के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रशिक्षणार्थी परीक्षा फार्म निर्धारित समय में परीक्षा फार्म भरकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Recent Posts