रायगढ़:-नदी में मिली युवक की लाश….ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जूटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेतनागर के पास केलो नदी में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त गोविंदा मिर्धा उम्र 30 वर्ष निवासी नेतनागर के रूप में हुई है। जो कल देर शाम घर से निकला हुआ था जिस की लाश आज केलो नदी किनारे पानी में मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था। पूर्व में भी अन्य लोगों के शराब को पी जाने के कारण इसका विवाद होता था।
शव में चोट के निशान देखे जाने पर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। परंतु अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल वजह का पता चल पाएगा।
क्या कहते हैं चौकी प्रभारी–
नेतनागर निवासी एक युवक की पानी में डूबने से मौत हुई है। शरीर में किसी भी प्रकार के कोई चोट का निशान नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।
अमित शुक्ला, जूटमिल चौकी प्रभारी
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

